जयपुर

Rajasthan News: सस्ता हुआ गैस सिलेंडर, 1 सितंबर से 450 रुपए में मिलेगा

राजस्थान में नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट से जुड़े परिवारों को सरकार अगले महीने की 1 तारीख से सस्ते रसोई गैस सिलेंडर उपलब्ध करवाएगी। सरकार ने बीपीएल और उज्जवला कनेक्शनधारियों के साथ अब इन परिवारों को भी इसमें जोड़ लिया है।

less than 1 minute read
Aug 30, 2024

LPG Gas Cylinder Price: राजस्थान के लाखों लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। 1 सितंबर से कई लोगों को सस्ता गैस सिलेंडर उपलब्ध होगा। दरअसल 450 रुपये में गैस सिलेंडर देने की योजना का दायरा बढ़ गया है। विधानसभा में सीएम भजनलाल शर्मा ने इसको लेकर बड़ी घोषणा की थी।

जिसमें राजस्थान में नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट से जुड़े परिवारों को सरकार अगले महीने की 1 तारीख से सस्ते रसोई गैस सिलेंडर उपलब्ध करवाएगी। सरकार ने बीपीएल और उज्जवला कनेक्शनधारियों के साथ अब इन परिवारों को भी इसमें जोड़ लिया है। हालांकि, इन परिवारों को पहले सिलेंडर के उतने ही पैसे देने होंगे उसके बाद जो बची हुई राशि होगी वो सब्सिडी सीधी अकाउंट में आ जाएगी।

ये भी पढ़ें

केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार बोले बोले सही आरोपी पकड़ें, रेत चोरी मेरे बाप का बाप भी करे तो कार्रवाई करें

ऐसे में विभाग की गाइडलाइन के अनुसार ऐसे हर परिवार को हर महीने 1 सिलेंडर 450 रुपए में दिया जाएगा।

Updated on:
25 Oct 2024 09:59 am
Published on:
30 Aug 2024 11:06 am
Also Read
View All

अगली खबर