No Jeans Allowed : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर प्रतियोगी परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यथियोंं को इस संबंध में सूचित किया गया है।
जयपुर। यदि आप राजस्थान में जींस पहनकर प्रतियोगी परीक्षा में पेपर देने जा रहे हैं तो आप सावधान हो जाएं। आपको परीक्षा केन्द्र से बाहर का रास्ता भी दिखाया जा सकता है। जी, हां। बिल्कुल यह जानकारी सही है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने इस संबंध में सूचना जारी की है। बोर्ड ने ड्रेस कोड से अब जींस को निकाल दिया है।
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर प्रतियोगी परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यथियोंं को इस संबंध में सूचित किया गया है।
बोर्ड अध्यक्ष ने बताया मेटल जिप के चलते जींस को अब ड्रेस कोड से निकाल दिया है। यानी जींस नॉट अलॉउड…। ड्रेस कोड में जींस को अनुमति नहीं दी जाएगी। साथ ही यह भी कहा कि इस बारे में सभी परीक्षा देने वालों को बताएं।
22-23 February को JEN सिविल डिग्री होल्डर, JEn एग्रीकल्चर, Foreman और सर्वेयर परीक्षाएं आयोजित हो रहीं हैं। हमने मेटल बटंस, मेटल जिप के चलते जींस को ड्रेस कोड से निकाल दिया है, यानी जींस नॉट allowed. ध्यान रखियेगा, सभी एग्जाम देने वालों को बताइएगा।