जयपुर

Exam Dress Code : राजस्थान में बड़ा बदलाव, अब जींस पहनकर नहीं दे सकेंगे प्रतियोगी परीक्षा, जानिए क्यों ?

No Jeans Allowed : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर प्रतियोगी परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यथियोंं को इस संबंध में सूचित किया गया है।

less than 1 minute read
Feb 21, 2025
Rajasthan Exam Dress Code No Jeans Allowed

जयपुर। यदि आप राजस्थान में जींस पहनकर प्रतियोगी परीक्षा में पेपर देने जा रहे हैं तो आप सावधान हो जाएं। आपको परीक्षा केन्द्र से बाहर का रास्ता भी दिखाया जा सकता है। जी, हां। बिल्कुल यह जानकारी सही है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने इस संबंध में सूचना जारी की है। बोर्ड ने ड्रेस कोड से अब जींस को निकाल दिया है।
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर प्रतियोगी परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यथियोंं को इस संबंध में सूचित किया गया है।
बोर्ड अध्यक्ष ने बताया मेटल जिप के चलते जींस को अब ड्रेस कोड से निकाल दिया है। यानी जींस नॉट अलॉउड…। ड्रेस कोड में जींस को अनुमति नहीं दी जाएगी। साथ ही यह भी कहा कि इस बारे में सभी परीक्षा देने वालों को बताएं।

बोर्ड अध्यक्ष ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी की पोस्ट

22-23 February को JEN सिविल डिग्री होल्डर, JEn एग्रीकल्चर, Foreman और सर्वेयर परीक्षाएं आयोजित हो रहीं हैं। हमने मेटल बटंस, मेटल जिप के चलते जींस को ड्रेस कोड से निकाल दिया है, यानी जींस नॉट allowed. ध्यान रखियेगा, सभी एग्जाम देने वालों को बताइएगा।

Updated on:
21 Feb 2025 02:52 pm
Published on:
21 Feb 2025 02:51 pm
Also Read
View All

अगली खबर