जयपुर

बड़ा निर्णय: जल जीवन मिशन और अमृत 2.0 होंगे तय समय पर, अवैध कनेक्शनों पर होगी एफआईआर

Safe Drinking Water: राजस्थान में पेयजल परियोजनाओं की गुणवत्ता और समयबद्धता होगी सुनिश्चित। जलदाय मंत्री ने दिए सख्त निर्देश। जल जीवन मिशन और अमृत 2.0 के कार्यों में लाई जाए पारदर्शिता।

2 min read
Jul 23, 2025
जल भवन में आयोजित विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक लेते मंत्री। फोटो-पत्रिका।

Drinking Water Projects: जयपुर। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने बुधवार को जल भवन, जयपुर में आयोजित विभागीय समीक्षा बैठक में कहा कि प्रदेश में संचालित सभी पेयजल परियोजनाओं को तय समय सीमा में पूर्ण किया जाए और उनकी गुणवत्ता से कोई समझौता न हो। उन्होंने मानसून सत्र को ध्यान में रखते हुए पेयजल संसाधनों के बेहतर प्रबंधन की आवश्यकता पर बल दिया।

उन्होंने कहा कि सरकार का प्रमुख उद्देश्य है कि हर नागरिक को स्वच्छ, सुरक्षित और निर्बाध पेयजल उपलब्ध हो। उन्होंने सभी अभियंताओं को निर्देशित किया कि प्रत्येक वृहद एवं लघु परियोजना की सफलता उसके समय पर क्रियान्वयन और गुणवत्ता पर निर्भर करती है।

ये भी पढ़ें

Weather Update 23 July: 5 जिलों में अगले तीन घंटे में आएगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

जल जीवन मिशन में गति और पारदर्शिता की जरूरत

मंत्री ने जल जीवन मिशन की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि ‘हर घर जल’ का संकल्प तभी पूर्ण होगा जब मिशन के कार्य गुणवत्तापूर्ण, पारदर्शी और तेज़ी से पूरे किए जाएं। उन्होंने मार्च 2023 तक पूर्ण हो जाने वाले प्रगतिरत कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए और यह सुनिश्चित करने को कहा कि पेयजल से जुड़ी कोई भी योजना बंद न हो।

निर्माण कार्यों में गुणवत्ता की कड़ाई से हो जांच

मंत्री ने अभियंताओं को स्पष्ट निर्देश दिए कि पाइपलाइन बिछाने के बाद प्रेशर टेस्टिंग अनिवार्य रूप से होनी चाहिए और उसके बाद ही मिट्टी भराव किया जाए। खुदाई के दौरान निकला मलबा समय पर हटाया जाए, और सड़कें मरम्मत के बाद पूर्व स्थिति में लौटें, यह सुनिश्चित किया जाए।

अमृत 2.0 परियोजना पर विशेष जोर

जलदाय मंत्री ने अमृत 2.0 योजना की प्रगति पर चर्चा करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा निर्धारित समयसीमा में इसके सभी कार्य पूर्ण किए जाएं। बजट घोषणा 2025-26 के तहत हैंडपम्प और नलकूप निर्माण कार्यों को भी 30 सितम्बर तक पूरा करने के निर्देश दिए।

अवैध कनेक्शन पर सख्ती, FIR के निर्देश

मंत्री ने कहा कि पेयजल योजनाओं में अवैध कनेक्शन लेने वालों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियानों को और प्रभावी बनाया जाए। चिन्हित अवैध कनेक्शनों को नियमित करने के साथ-साथ दोषियों के विरुद्ध FIR दर्ज की जाए।

राज्य सरकार पेयजल आपूर्ति को लेकर गंभीर

जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री के निर्देशों से स्पष्ट है कि राज्य सरकार पेयजल आपूर्ति को लेकर गंभीर है और वह गुणवत्ता, पारदर्शिता एवं समयबद्धता के साथ कार्यों को पूर्ण करवाना चाहती है। यह कदम आम जनता के हित में पेयजल संकट को दूर करने की दिशा में महत्वपूर्ण साबित होगा।

ये भी पढ़ें

Bisalpur Dam: उल्टी गिनती हो गई शुरू, अब बांध मात्र 07 सेमी ही खाली

Published on:
23 Jul 2025 08:51 pm
Also Read
View All

अगली खबर