
बीसलपुर बांध: फोटो पत्रिका
Bisalpur Dam water level: जयपुर। बीसलपुर बांध को लेकर मंगलवार देर रात से उल्टी गिनती शुरू हो गई है। बांध अब करीब 99 फीसदी भर गया है। बांध की कुल भराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर है। वहीं बांध में बुधवार सुबह दस बजे तक 315.43 आरएल मीटर पानी आ गया है। ऐसे में बांध अब केवल सात सेमी ही खाली है।
मंगलवार सुबह छह बजे तक बांध का गेज 315.32 आरएल मीटर था। वहीं बुधवार सुबह 10 बजे तक बांध का गेज बढकऱ 315.43 आरएल मीटर तक जा पहुंचा। ऐसे में बांध में पिछले तीस घंटे में 11 सेमी पानी आ चुका है।
बीसलपुर बांध के गेट एक बार तो मंगलवार को ही खोलने की पूरी प्लानिंग कर ली थी। लेकिन त्रिवेणी की आवक घटने और क्षेत्र में मानसून सक्रिय नहीं होने के कारण बांध के गेट नहीं खेाले गए।
बीसलपुर बांध में पानी की आवक त्रिवेणी से होती है। इधर त्रिवेणी का आवक अब लगातार घट रही है। क्षेत्र में फिलहाल बारिश भी नहीं है। ऐसे में त्रिवेणी की रफ्तार कम ही होती जाएगी। बांध में पानी की आवक कम होने और बीसलपुर का केचमेंट एरिया बड़ा होने, नियमित सप्लाई होने के कारण बांध के भरने में अब भी दो दिन लग सकते हैं। इस समय त्रिवेणी का गेज घटकर 2.90 मीटर पर आ गया है।
बीसलपुर बांध के गेट खोलने को लेकर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। आस-पास के गांवों को सूचित भी कर दिया है। बांध खोलने से पहले सायरन बजाया जाएगा।
Published on:
23 Jul 2025 10:21 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
