Ban on Transfers Lifted in Rajasthan: नए साल से पहले भजनलाल सरकार ने राज्य के कर्मचारियों के लिए बड़ा राहत भरा फैसला लिया है।
Ban on Transfers Lifted in Rajasthan: नए साल से पहले भजनलाल सरकार ने राज्य के कर्मचारियों के लिए बड़ा राहत भरा फैसला लिया है। प्रदेश में तबादलों पर लगा प्रतिबंध अब हटा लिया गया है। राज्य सरकार ने घोषणा की है कि 1 से 10 जनवरी के बीच विभिन्न विभागों में स्थानांतरण किए जा सकेंगे।
हालांकि, शिक्षा और उच्च शिक्षा विभाग में तबादलों पर प्रतिबंध अब भी जारी है। शिक्षा विभाग के कर्मचारियों और शिक्षकों को इस बार भी ट्रांसफर की अनुमति नहीं दी गई है।
शिक्षा और उच्च शिक्षा विभाग के कर्मचारियों और शिक्षकों के लिए यह फैसला निराशाजनक हो सकता है, क्योंकि इस विभाग पर रोक जारी रखी गई है। सरकार ने स्पष्ट किया है कि शिक्षा विभाग में तबादले को लेकर कुछ लंबित नीतिगत निर्णय होने के कारण यह रोक जारी है। बता दें, भजनलाल सरकार के इस फैसले से जहां राज्य के अधिकांश विभागों में कर्मचारियों को स्थानांतरण की सुविधा मिल सकेगी, वहीं शिक्षा विभाग में प्रतिबंध बरकरार रहने से कुछ वर्गों में असंतोष हो सकता है। क्योंकि कई बार शिक्षक शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के सामने तबादलों को लेकर मांग उठा चुके हैं।
तबादलों पर लगी रोक हटने से अन्य विभागों के कर्मचारियों को राहत मिलेगी। यह फैसला खासतौर पर उन कर्मचारियों के लिए फायदेमंद होगा, जो लंबे समय से स्थानांतरण की प्रतीक्षा कर रहे थे। राज्य सरकार ने विभागों से कहा है कि स्थानांतरण आदेश प्रशासनिक जरूरतों और नियमों के तहत ही किए जाएं। इसके साथ ही, तबादलों में पारदर्शिता और मेरिट को प्राथमिकता देने की बात पर भी जोर दिया गया है।
दरअसल, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में शनिवार को हुई कैबिनेट बैठक में तबादलों पर से प्रतिबंध हटाने पर भी चर्चा हुई। सीएम भजनलाल शर्मा ने जनवरी में तबादलों पर से प्रतिबंध हटाने पर सहमति जताई थी। अब सरकार ने एक आदेश जारी कर दस दिन के लिए तबादलों पर प्रतिबंध हटाया है।