9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भजनलाल सरकार ने 7 संभागों का किया पुनर्गठन, जानें अब किस संभाग में रहेगा कौनसा जिला? देखें लिस्ट

Rajasthan News: भजनलाल सरकार ने गहलोत राज में बनाए गए नए जिले और संभागों के बाद फिर से राजस्थान का राजनीतिक भूगोल बदल दिया है।

2 min read
Google source verification
CM Bhajanlal

Rajasthan News: भजनलाल सरकार ने गहलोत राज में बनाए गए नए जिले और संभागों के बाद फिर से राजस्थान का राजनीतिक भूगोल बदल दिया है। इसी कड़ी में आज सरकार ने 9 नए जिलों और 7 संभागों के पुनर्गठन के लिए अधिसूचना जारी की है। अधिसूचना के अनुसार राजस्थान के 41 जिले और सात संभाग होंगे। साथ ही सरकार ने जिलों का स्वरूप भी तय किया है।

राज्य सरकार द्वारा अधिसूचना के मुताबिक पूर्ववर्ती गहलोत सरकार ने जयपुर एवं बीकानेर संभाग में से नवीन संभाग सीकर, जोधपुर में से नवीन संभाग पाली एवं उदयपुर में से नवीन संभाग बांसवाड़ा का सृजन किया गया था। लेकिन अब अधिसूचना जारी करते हुए राज्य सरकार ने सोमवार को बांसवाडा, सीकर एवं पाली को निरस्त कर इनमें सम्मिलित जिलों को यथावत मूल सम्भागों में सम्मिलित कर दिया है।

यहां देखें किस संभाग में कौनसे जिले-

9 नए जिले और तीन संभाग निरस्त

दरअसल, सीएमओ में शनिवार को हुई कैबिनेट और मंत्रिपरिषद की बैठक के बाद भजनलाल सरकार ने गहलोत राज में बने 9 नए जिले और तीन संभाग को निरस्त कर दिया है। राजस्थान में 50 जिले थे, अब 41 जिले रह गए हैं, वहीं 10 संभाग की जगह 7 संभाग रह गए हैं।

फैसले के बाद अब राजस्थान में 17 नए जिलों में से केवल 8 नए जिले बालोतरा, डीडवाना, फलौदी, सलूंबर, खैरथल-तिजारा, डीग, कोटपूतली-बहरोड और ब्यावर ही यथावत रहेंगे। वहीं, दूदू, केकड़ी, शाहपुरा, नीमकाथाना, गंगापुरसिटी, जयपुर ग्रामीण, जोधपुर ग्रामीण, अनूपगढ़, सांचौर को निरस्त कर दिया है। फैसले में बांसवाड़ा, पाली और सीकर संभाग को भी निरस्त कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें : ‘SI भर्ती रद्द करना सीएम के हाथ में’, किरोड़ी लाल मीणा ने ऐसा क्यों कहा? बोले- जिले खत्म करने का निर्णय सही