IAS Promotion List On New Year 2025: पदोन्नति के बाद पांच एसीएस, दो प्रमुख सचिव और तीन सचिव बनेंगे। इसके अलावा 22 आईएएस को वरिष्ठ वेतन श्रृंखला का लाभ मिलेगा।
New Year Big Gift: प्रदेश में नए साल के मौके पर भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 32 अधिकारियों को पदोन्नति का तोहफा मिलेगा। जनवरी 2025 के पहले दिन ही यह अधिकारी पदोन्नति वाले पद पर काम कर सकेंगे। दरअसल अखिल भारतीय सेवा के अधिकारियों का समयबद्ध पदोन्नति निर्धारित है। ऐसे में हर साल दिसंबर तक की प्रक्रिया पूरी कर 31 दिसंबर की मध्य रात्रि तक पदोन्नति के आदेश जारी होते हैं। आईएएस अधिकारियों को पदोन्नति का लाभ देने के लिए मुख्य सचिव सुधांश पंत की अध्यक्षता वाली कमेटी की जल्द ही बैठक होगी। पदोन्नति के बाद पांच एसीएस, दो प्रमुख सचिव और तीन सचिव बनेंगे। इसके अलावा 22 आईएएस को वरिष्ठ वेतन श्रृंखला का लाभ मिलेगा।
जो आईएएस प्रमुख सचिव से अतिरिक्त मुख्य सचिव (एसीएस) में पदोन्नत होंगे उनमें 1995 बैच के राजीव सिंह ठाकुर, प्रवीण गुप्ता, भास्कर.ए. सावंत, अश्विनी भगत और कुंजीलाल मीणा हैं।
वहीं जो आईएएस प्रमुख सचिव बनेंगे उनमें 2022 के देबाशीष पृष्टि और मंजू राजपाल हैं। इसके अलावा 2009 बैच के कुमारपाल गौतम, घनेन्द्र भान चतुर्वेदी और विश्राम मीना की सचिव पर पदोन्नति होगी।