जयपुर

SI Paper Leak Case : एसआई भर्ती को लेकर बड़ी खबर, हाईकोर्ट में आज नहीं होगी मामले में सुनवाई, यह है कारण…

एसआई भर्ती मामले में हाईकोर्ट में आज सुनवाई नहीं होगी।

less than 1 minute read
May 02, 2025

जयपुर। एसआई भर्ती मामले में हाईकोर्ट में आज सुनवाई नहीं होगी। सरकार की ओर से आज इस मामले में जवाब पेश किया जाना था। जिसके बाद भर्ती रद्द या यथावत रखने को लेकर फैसला आना था। लेकिन अब इस मामले में आज कोई फैसला नहीं आ पाएगा।

जस्टिस समीर जैन की एकल पीठ के समक्ष यह मामला सूचीबद्ध हुआ था। लेकिन जस्टिस समीर जैन आज नॉन सीटिंग है। जिसके कारण आज हाईकोर्ट में यह सुनवाई नहीं हो पाएगी। पिछली सुनवाई पर हाईकोर्ट ने यथास्थिति के साथ राज्य सरकार को दो माह का समय दिया था।

राज्य सरकार को युक्ति युक्त निर्णय लेने के लिए समय दिया गया था। हाई कोर्ट में इस मामले में कैलाश चंद्र शर्मा व अन्य की याचिकाएं दयाल की गई है। हाई कोर्ट में भर्ती को रद्द करने के लिए याचिकाकर्ताओं की ओर से गुहार लगाई गई है।

पिछली सुनवाई के दौरान एसआई भर्ती परीक्षा 2021 मामले में राज्य सरकार ने हाईकोर्ट से निर्णय के लिए 4 माह के समय का अनुरोध किया था। साथ ही सरकार ने याचिका का निस्तारण करने का भी अनुरोध किया था। हाईकोर्ट ने 4 माह का समय देने से इनकार कर दिया था। फिर 4 माह की 2 माह का समय दिया था। हाईकोर्ट ने कहा था कि जब तक आप निर्णय लेते हैं तब तक याचिकाओं को पेंडिंग रख सकते है। लेकिन यथास्थिति के आदेश जारी रहेंगे।

सरकार की ओर से दो माह बाद आज कोर्ट में अपनी रिपोर्ट पेश करनी थी। जिसके बाद राज्य सरकार की रिपोर्ट के आधार पर कोर्ट निर्णय के बिंदुओं को तय करती और अपना फैसला सुनाती। लेकिन अब यह सुनवाई आज टल गई है और अब यह सुनवाई आगे होगी।

Published on:
02 May 2025 10:19 am
Also Read
View All

अगली खबर