हार्ट अटैक से मौत के मामले बढ़ रहे है।
जयपुर। हार्ट अटैक से मौत के मामले बढ़ रहे है। आज सुबह फिर ऐसा मामला सामने आया है। जयपुर के मानसरोवर निवासी देवेंद्र कुमार शर्मा, उम्र 35 वर्ष की हार्ट अटैक से मौत हुई है। प्रशासनिक अधिकारी देवेंद्र कुमार कलक्ट्रेट में डाक डिस्पैच का काम संभालते थे। हर दिन की तरह जयपुर से दौसा ड्यूटी पर जा रहे थे। लेकिन सफर के दौरान उनकी तबीयत बिगड़ी। दौसा रेलवे स्टेशन पर जब वह उतरे तो उनकी ज्यादा तबीयत बिगड़ी और वे बेहोश होकर गिर पड़े।
स्टेशन पर मौजूद लोगों ने तुरंत 108 एंबुलेंस को सूचना दी। जिसके बाद उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनकी अचानक हुई मौत से परिवार और दफ्तर के साथी गहरे सदमे में हैं। देवेंद्र कुमार शर्मा काफी समय से कलक्ट्रेट में काम कर रहे थे और डाक-डिस्पैच विभाग से जुड़े थे। उनके निधन से कार्यालय में मातम छा गया है।