जयपुर

Easy Terms Loan : युवाओं के लिए बड़ा मौका, कम ब्याज पर मिलेगा ऋण, 4 मार्च को लगेगा शिविर

startup support : 4 मार्च को मौका न गंवाएं, तुरंत पाएं लोन की मंजूरी। बिज़नेस शुरू करने का सुनहरा मौका, जानें पूरी जानकारी।

2 min read
Mar 01, 2025
Demo Image

जयपुर। अगर आप अपना खुद का उद्योग शुरू करना चाहते हैं, लेकिन पूंजी की कमी आड़े आ रही है, तो यह खबर आपके लिए है । राजस्थान वित्त निगम प्रदेश के युवाओं को स्वरोजगार की ओर अग्रसर करने के लिए एक विशेष औद्योगिक शिविर का आयोजन करने जा रहा है। 4 मार्च को जयपुर के सी-स्कीम स्थित शाखा कार्यालय में लगने वाले इस शिविर में कम ब्याज दर और आसान शर्तों पर ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। खास बात यह है कि 45 वर्ष से कम उम्र के युवाओं को सरकार की ओर से विशेष ब्याज छूट भी दी जाएगी। क्या आप इस मौके को गंवाना चाहेंगे?

राजस्थान वित्त निगम द्वारा प्रदेश में युवाओं को स्वरोजगार की तरफ़ अग्रसर करने और उनके उद्यमिता विकास के उद्देश्य से आगामी 4 मार्च को निगम के सी-स्कीम स्थित शाखा कार्यालय पर औद्योगिक शिविर का आयोजन किया जाएगा।
राजस्थान वित्त निगम के उपप्रबंधक ओम प्रकाश शर्मा ने बताया कि इस शिविर में निगम के अधिकारियों द्वारा औद्योगिक शिविर में भाग लेने वाले औद्योगिक इकाइयों के प्रतिनिधियों को विभिन्न योजनाओं के तहत सरल और सुगम शर्तो और कम ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध करवाने एवं युवा उद्यमिता प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत 45 वर्ष से कम आयु के सीनियर सैकेंडरी, स्नातक, डिप्लोमाधारी, तकनीकी स्नातक युवाओं को उद्योग लगाने के लिए राज्य सरकार द्वारा छह प्रतिशत की ब्याज में छूट की योजनाओं के संबंध में जानकारी दी जाएगी।

उन्होंने बताया कि युवा उद्यमिता प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत युवा उद्यमियों से आवेदन शुल्क व प्रोसेसिंग शुल्क नहीं लिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि कैम्प में ऋण आवेदन पत्रावलियां तैयार करवाकर मौके पर ही ऋण स्वीकृति जारी की जाएगी।

Published on:
01 Mar 2025 02:34 pm
Also Read
View All

अगली खबर