3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

NEET-UG 2025 : बड़ा बदलाव, नीट-यूजी के स्कोर से मिलेगा नर्सिंग और पैरामेडिकल कोर्स में एडमिशन

Rajasthan Health Sciences University : राजस्थान में मेडिकल एडमिशन प्रक्रिया में बड़ा बदलाव, छात्रों पर कम होगा वित्तीय। विश्वविद्यालय का बड़ा फैसला! जानें किन कोर्सेज़ में एंट्रेंस एग्जाम रहेगा अनिवार्य।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rajesh Dixit

Feb 28, 2025

NEET UG 2025: मई में होगा नीट यूजी का प्रवेश, इतने सीटों के लिए भरे जायेंगे फॉर्म

जयपुर। राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्ववविद्यालय द्वारा विभिन्न स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश नीट यूजी-2025 के प्राप्तांकों के आधार पर लिया जाएगा। साथ ही, फार्मेसी पाठ्यक्रम (बी.फार्म. एवं डी.फार्म.) एवं पोस्ट बेसिक बी.एससी.नर्सिंग में प्रवेश विश्वविद्यालय स्तर से प्रवेश परीक्षा के माध्यम से दिया जाएगा।

चिकित्सा शिक्षा सचिव की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई बैठक में विश्ववविद्यालय की विद्यापरिषद् की बैठक में इस संबंध में लिए गए निर्णय से अवगत कराया गया। बैठक में बताया गया कि स्नातक पाठ्यक्रम यथा-बी.एससी. नर्सिंग, बी.एससी. एमल.टी, बी.आर.टी., टैक्सनिक्स एवं फिजियोथेरेपी पाठ्यक्रमों में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश नीट-यूजी-2025 के प्राप्तांकों के आधार पर दिया जाएगा। फार्मेसी प्रवेश पाठ्यक्रम (बी.फार्म. एवं डी.फार्म.) एवं पोस्ट बेसिक बी.एससी.नर्सिंग में प्रवेश के लिए विश्वविद्यालय स्तर से प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी।

यह भी पढ़ें: Free Medicine Scheme : बड़ी लापरवाही, अस्पतालों में दी जा रही घटिया दवाएं, सरकार ने दिए जांच के आदेश

विद्यापरिषद के समस्त सदस्यों ने अपनी सहमति प्रदान करते हुए पैरामेडिकल संकाय के बी. ऑफ्थ. टैक्सनिक्स पाठ्यक्रम के प्रवेश के संबध में सुझाव दिया गया कि विश्वविद्यालय द्वारा फार्मेसी संकाय के बी.फार्म. एवं डी.फार्म. पाठ्यक्रमों आयोजित प्रवेश परीक्षा के माध्यम से ही पैरामेडिकल पाठ्यक्रम बी.ऑफ्थ. टैक्सनिक्स में प्रवेश दिए जाएं। इस सुझाव के संबंध में विश्वविद्यालय स्तर से आवश्यक कार्यवाही किए जाने का निर्णय लिया गया।

यह भी पढ़ें: Healthcare Jobs : राजस्थान में स्वास्थ्य विभाग में बंपर भर्ती, जल्द होगी हजारों पदों पर होगी नियुक्ति

राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय द्वारा संचालित नर्सिंग, पैरामेडिकल एवं फिजियोथेरेपी संकाय के स्नातक पाठ्यक्रम यथा- बी.एससी. नर्सिंग, बी.एससी. एमल.टी, बी.आर.टी., एवं फिजियोथेरेपी संकाय के बीपीटी पाठ्यक्रमों में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश नीट-यूजी के प्राप्तांकों के आधार पर मेरिट कम च्वाइस के आधार पर देने से विभिन्न प्रवेश परीक्षाओं के आयोजन की बोझिल प्रक्रिया से बचा जा सकेगा तथा विद्यार्थियों पर वित्तीय भार भी कम होगा।

विश्वविद्यालय द्वारा केवल फार्मेसी संकाय के डी.फार्म. एवं बी.फार्म. तथा नर्सिंग संकाय के पोस्ट बेसिक बी.एससी. नर्सिंग एवं पैरामेडिकल संकाय के बी. ऑफ्थैलेमिक टेकनिक्स पाठ्यक्रमों पूर्व की भांति विश्वविद्यालय स्तर पर प्रवेश परीक्षाएं आयोजित कराई जाएंगी।


यह भी पढ़ें: RGHS : विधायक ने पूछा सवाल, क्या राजस्थान में बंद होने वाली है RGHS योजना ? सरकार ने दिया बड़ा बयान