जयपुर

Bisalpur Dam: जयपुरवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी, बीसलपुर बांध के जल स्तर को लेकर आया बड़ा अपडेट

Bisalpur Dam Big Update: बीसलपुर से जयपुरवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। इस मानसून सीजन में बांध में अभी तक 3.50 मीटर पानी की आवक हो चुकी है।

less than 1 minute read
Aug 18, 2024

बीसलपुर बांध के कैचमैंट एरिया में हो रही बारिश बीसलपुर बांध को भर रही है और बांध का जल स्तर 313 आरएल मीटर के पार पहुंच गया है। शनिवार रात 11 बजे बांध का जल स्तर 313.17 आरएल मीटर दर्ज किया गया। जलदाय इंजीनियरों के अनुसार इस मानसून सीजन में बांध में अभी तक 3.50 मीटर पानी की आवक हो चुकी है।

बांध में जयपुर शहर की पेयजल व्यवस्था के लिए 1 साल से ज्यादा का पानी आ चुका है और अगर बांध भरता है तो शहर के नए पेयजल प्रोजेक्ट के लिए पानी की कमी नहीं होगी।

इससे पहले शनिवार को बीसलपुर बांध में पानी की आवक भले ही धीमी रही हो। लेकिन, बांध का गेज शनिवार सुबह तक 313.09 आरएल मीटर दर्ज किया गया। पिछले 24 घंटे में बांध का जलस्तर 16 सेमी बढ़ा। ऐसे में चर्चा है कि बांध इसी महीने के अंत तक छलक सकता है। अगर ऐसा होता है ​तो 20 साल में सातवीं बार बीसलपुर बांध अनूठा रिकॉर्ड बनेगा।

Published on:
18 Aug 2024 10:25 am
Also Read
View All

अगली खबर