
प्रतीकात्मक तस्वीर
राजस्थान सरकार प्रदेश के 9 शहरों में 12 बाईपास बनाने जा रही है। बजट में इसकी घोषणा की गई थी। उसके अनुसरण में सार्वजनिक निर्माण विभाग ने बाईपास की डीपीआर बनाने की वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी है। डीपीआर पर करीब 5.95 करोड़ रुपए की लागत आएगी।
उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने बताया की प्रदेश के प्रमुख शहरों में आमजन को त्वरित यातायात की सुविधा उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से बाईपास बनाए जाने प्रस्तावित हैं। बजट घोषणा की क्रियान्विति में इनकी डीपीआर बनाए जाने का काम शीघ्र शुरू होगा। ये बाईपास बनने से लोगों को जाम से निजात मिलेगी। बजट घोषणा में ही राजस्थान सरकार ने 9 नए ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे बनाने की घोषणा भी की थी। इनकी भी डीपीआर बनाने का काम जल्द शुरू होगा। इन एक्सप्रेस वे की लम्बाई करीब 2 हजार 756 किलोमीटर तय की गई है।
Updated on:
18 Aug 2024 09:32 am
Published on:
18 Aug 2024 09:30 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
