जयपुर

Bisalpur Dam: बीसलपुर बांध में नॉन स्टॉप पानी की आवक जारी, जानें आज पूरे दिन में कितना आया पानी

Bisalpur Dam Update: राजस्थान में समय से पहले दस्तक देने वाले मानसून ने बीसलपुर बांध को संजीवनी दी है। बीते 24 घंटे में बांध में 5 सेंटीमीटर पानी की आवक दर्ज की गई है। मंगलवार सुबह 6 बजे बांध का गेज 312.50 आरएल मीटर था, जो रात 11 बजे तक बढ़कर 312.55 आरएल मीटर तक पहुंच गया।

2 min read
Jun 24, 2025

Triveni River Flow: जयपुर। जयपुर, टोंक और अजमेर की जीवनरेखा माने जाने वाले बीसलपुर बांध में मानसून से पहले ही अच्छी जल आवक देखने को मिल रही है। बीते 24 घंटे में बांध में 5 सेंटीमीटर पानी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जिससे लोगों में राहत और उम्मीद दोनों जगी है।

राजस्थान में आमतौर पर मानसून 25 जून के आसपास प्रवेश करता है, लेकिन इस बार एक सप्ताह पहले ही प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बारिश शुरू हो गई। इसके असर से बीसलपुर बांध में पानी की आवक तेज़ हो गई है।

24 घंटे में इतना बढ़ा गेज

जल संसाधन विभाग के अनुसार 24 जून को सुबह 6 बजे बांध का गेज 312.50 आरएल मीटर दर्ज किया गया था, जो रात्रि 11 बजे तक बढ़कर 312.55 आरएल मीटर तक पहुंच गया। यानी पूरे दिन में कुल 5 सेंटीमीटर पानी बांध में आया।

पिछले 9 दिन में 10 सेमी जलस्तर बढ़ा

बांध में जल आवक का सिलसिला 16 जून से ही जारी है। उस दिन गेज 312.45 आरएल मीटर था, जो अब 312.55 आरएल मीटर तक पहुंच गया है। यानी 9 दिनों में 10 सेंटीमीटर पानी आ चुका है।

त्रिवेणी नदी बहने लगी, आवक और बढ़ेगी

भीलवाड़ा जिले में हो रही अच्छी बारिश के चलते त्रिवेणी नदी का जलस्तर 2.40 मीटर तक पहुंच गया है। इससे बीसलपुर बांध में पानी की आवक और तेज होने की उम्मीद जताई जा रही है।

बांध से जुड़े महत्वपूर्ण आंकड़े

तिथिसमयबांध का गेज स्तर (आरएल मीटर में)
23 जून 2025सुबह 6 बजे312.47 मीटर
24 जून 2025सुबह 6 बजे312.50 मीटर
24 जून 2025दोपहर 12 बजे312.53 मीटर
24 जून 2025रात 11 बजे312.55 मीटर
कुल भराव क्षमता315.50 मीटर

अगर बारिश की यही रफ्तार बनी रही तो आने वाले दिनों में बीसलपुर बांध की स्थिति और बेहतर हो सकती है, जिससे आगामी महीनों के लिए पेयजल और सिंचाई की संभावनाएं भी मज़बूत होंगी।

Updated on:
24 Jun 2025 11:10 pm
Published on:
24 Jun 2025 10:33 pm
Also Read
View All

अगली खबर