जयपुर

राजस्थान में BJP को मिल सकती है इतनी सीटें, अब प्रशांत किशोर ने की भविष्यवाणी, जानें क्या कहा

Prashant Kishore prediction on Rajasthan : चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने राजस्थान में बीजेपी की सीटों को लेकर अपनी राय रखी है। उन्होंने एक टीवी इंटरव्यू में बताया है कि बीजेेपी की राजस्थान में कितनी सीटें आएगी।

2 min read
May 22, 2024

राजस्थान में इस लोकसभा चुनाव में बीजेपी की कितनी सीटें आएंगी यह आगामी 4 जून को स्पष्ट हो होगा, लेकिन इससे पूर्व राजनीतिक विश्लेषकों ने अपने-अपने आंकलन के बाद राजस्थान में बीजेपी की सीटों के बारे में बताया है। हाल में दिए एक टीवी इंटरव्यू में चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishore) ने भी इस पर अपनी राय रखी है। मीडिया कर्मी के सवाल पर उन्होंने राजस्थान में बीजेपी की सीटों पर अपनी राय रखी और कहा कि इस बार उन्हें यहां कुछ सीटों का नुकसान हो सकता है।

प्रशांत किशोर ने कहा कि बीजेपी के लिए अपने दम पर 370 सीटें हासिल करना असंभव है और अनुमान जताया कि पार्टी को लगभग 300 सीटें मिलेंगी। राजस्थान के बारे में बताते हुए कहा कि यहां बीजेपी को 3-5 सीटों के नुकसान की संभावना है। साथ ही उन्होंने कहा कि मैं इस चुनाव में बीजेपी को 50 सीटों का नुकसान भी नहीं देख रहा हूं। अर्थात बीजेपी आसानी से बहुमत के आंकड़े तक पहुंच रही है।

पांच चरणों में ही NDA ने पार किया 310 का आंकड़ा- गृहमंत्री शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दावा किया कि भाजपा के नेतृत्व वाला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) लोकसभा चुनाव के पहले पांच चरण में ही 310 का आंकड़ा पार कर चुका है। पश्चिम बंगाल के कांथी लोकसभा क्षेत्र में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, “क्या आप जानना चाहते हैं कि अब तक एनडीए की स्थिति क्या है? मैं आपको बता सकता हूं कि पहले पांच चरणों के बाद नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए पहले ही 310 का आंकड़ा पार कर चुका है।”

कांग्रेस को भरोसा इस बार अच्छा रहेगा कांग्रेस का प्रदर्शन

राजस्थान कांग्रेस के नेताओं को भरोसा है कि इस बार पार्टी का प्रदर्शन अच्छा रहेगा। राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि राजस्थान की ज्यादातर सीटों पर मुकाबले में उनके उम्मीदवार आगे हैं। डोटासरा का मानना है कि इस बार राजस्थान की जनता ने कांग्रेस को वोट किया है। अशोक गहलोत ने भी दावा किया है कि इस बार कांग्रेस की सीटें डबल डिजिट में रहेगी। सचिन पायलट ने भी कहा है कि इस बार राजस्थान में लोगों ने बदलाव के लिए वोट किया है। पायलट ने कहा कि आगामी 4 जून को राजस्थान के परिणाम चौंकाने वाले होंगे।

Updated on:
22 May 2024 05:42 pm
Published on:
22 May 2024 04:21 pm
Also Read
View All

अगली खबर