भाजपा नेता रतनदीप गुर्जर के नेतृत्व में निवाई में सतीश पूनिया के जन्मदिन पर सेवा कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यकर्ताओं ने अस्पताल में मरीजों को फल वितरित किए, गोशाला में बीमार गायों की सेवा की और हनुमान चालीसा का पाठ किया।
निवाई में भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया के जन्मदिन पर गुरुवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता रतनदीप गुर्जर के नेतृत्व में कई सेवा कार्यक्रम आयोजित किए गए। हरियाणा राज्य के प्रभारी सतीश पूनिया के जन्म दिवस पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर भर्ती मरीजों को फल वितरित किए।
इसके बाद, बीमार और दुर्घटनाग्रस्त गायों की गोशाला में पहुंचकर, भाजपा कार्यकर्ताओं ने बीमार व दुर्घटनाग्रस्त गायों की सेवा की और निःशुल्क दवाइयां सौंपी। गोशाला में भाजपा कार्यकर्ताओं ने श्रमदान किया तथा गायों को हरा चारा और गुड खिलाया।
इस दौरान, भाजपा कार्यकर्ताओं ने सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ भी किया। इस कार्यक्रम में राकेश जैन, उमाशंकर पारीक, मनोज पाटनी, सवाईभोज गुर्जर, बद्री विजय, उमेश पारीक, मुरली शर्मा, मक्खन परिडवाल, रामनिवास चौधरी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।