जयपुर

किताबों की दुनिया के साथ फैशन, गेम्स और म्यूजिक के रंगों से जयपुराइट्स सराबोर, देखें पत्रिका नेशनल बुक फेयर की तस्वीरें

जयपुर के जवाहर कला केन्द्र के शिल्पग्राम में चल रहे पत्रिका नेशनल बुक फेयर में इन दिनों साहित्यप्रेमियों की भीड़ उमड़ रही है। किताबों के साथ फैशन, गेम्स और म्यूजिक की धुनों ने माहौल को खास बना दिया है।

2 min read
Nov 19, 2025
फोटो: पत्रिका

Patrika National Book Fair 2025: जयपुर के जवाहर कला केन्द्र के शिल्पग्राम में जारी पत्रिका नेशनल बुक फेयर में किताबों की दुनिया के साथ पुस्तकप्रेमी विभिन्न प्रकार के गेम्स और म्यूजिक की बीट्स का आनंद ले रहे हैं।

एमजेआरपी के चेयरमैन निर्मल पंवार बुक फेयर में पत्रिका समूह के प्रधान संपादक गुलाब कोठारी का स्वागत करते हुए (फोटो: पत्रिका)

मंगलवार की शाम ‘तड़का फन प्लग्ड’ नामक सेशन का आयोजन हुआ, जिसे आरजे ऋषिकेश ने होस्ट किया। उन्होंने लोगों से विभिन्न खेलों से जुड़े प्रश्न पूछे।

फोटो: पत्रिका

इस बुक फेयर का मुख्य प्रायोजक महात्मा ज्योतिराव फुले यूनिवर्सिटी है। फेयर 23 नवंबर तक चलेगा।

कलाकारों की प्रस्तुति ने जमाया रंग

फेयर के दौरान विभिन्न स्कूलों सहित शास्त्री नगर स्थित टैगोर पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने विभिन्न सत्रों में संवाद सुने।

फोटो: पत्रिका

वहीं म्यूजिकल ईवनिंग में जिम्मीज बैंड के कलाकार जिम्मी थॉमस, गौरव भट्ट और जेरोम थॉमस ने बॉलीवुड हिट्स नंबर पेशकर समां बांधा।

फोटो: पत्रिका

ये हैं प्रायोजक

इसका मुख्य प्रायोजक महात्मा ज्योतिराव फुले यूनिवर्सिटी है। नॉलेज पार्टनर राजस्थान नॉलेज कॉरपोरेशन लिमिटेड (आरकेसीएल) और आइआइएस (डीड टू बी यूनिवर्सिटी) जयपुर एसोसिएट स्पॉन्सर हैं। इवेंट मैनेजमेंट आइएफएफपीएल की ओर से किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें

Patrika National Book Fair: किताबों के बीच खुशनुमा पल; परिवारों की संडे आउटिंग का पसंदीदा स्पॉट बन रहा पत्रिका बुक फेयर

Also Read
View All

अगली खबर