जयपुर

Carpenter Contractor Suicide Case : भारत के पिता का बयान दर्ज, पुलिस ने कहीं बड़ी बात

Carpenter Contractor Suicide Case : भारत कुमार सैनी आत्महत्या मामले में पिता ने पुलिस को अपना बयान दर्ज कराया। इस पर पुलिस ने कहीं बड़ी बात।

less than 1 minute read
मृतक भारत की मां

Carpenter Contractor Suicide Case : जयपुर के सिरसी के रॉयल ग्रीन अपार्टमेंट की 14वीं मंजिल की छत से शुक्रवार को कूदकर आत्महत्या करने वाले भारत कुमार सैनी के पिता भानुप्रताप सैनी के पुलिस ने बयान दर्ज किए। बिंदायका थानाधिकारी सोमवार को भारत के घर पहुंचे और घटना के संबंध में भानुप्रताप के बयान लिए।

पिता भानुप्रताप ने कहा, उन्हें न्याय चाहिए

थानाधिकारी ने भानुप्रताप को बताया कि उनकी ओर से दर्ज एफआइआर बंद नहीं हुई है। उसी एफआइआर पर यह बयान लिए जा रहे हैं। गौरतलब है कि भारत ने अपने सुसाइड नोट में आरएएस मुक्ता राव के फ्लैट के सामने लगे सीसीटीवी कैमरे की रिकॉडिंग खंगालने की बात लिखी थी। पुलिस ने आत्महत्या के बाद सीसीवीटी कैमरे की डीवीआर जब्त कर ली थी, लेकिन अभी रिकॉर्डिंग में क्या है, इसकी जानकारी नहीं दी गई। डीवीआर की एफएसएल टीम से भी तस्दीक करवा सकती है। पिता भानुप्रताप ने बताया कि उन्हें न्याय चाहिए।

बेटा पिता की अस्थियां लेकर हरिद्वार गया

भारत का 12 वर्षीय बड़ा बेटा कार्तिक अपने चाचा के साथ पिता की अस्थियां लेकर हरिद्वार गया है। वहीं, भारत की पत्नी वर्षा पति से मिला दो यही बात बार-बार दोहराती है। वहीं भारत की मां का भी रो-रोकर बुरा हाल है।

Published on:
22 Apr 2025 09:01 am
Also Read
View All

अगली खबर