Rajasthan Rain Alert : अभी – अभी आइएमडी ने राजस्थान के 16 जिलों के लिए तीन घंटे का डबल अलर्ट जारी किया है।
Rajasthan Weather Forecast : राजस्थान में मानसून पूरी तरह सक्रीय है। राजधानी जयपुर में सुबह से ही झमाझम बारिश हो रही है। एक तरफ मौसम सुहावना बना हुआ है तो वहीं सुबह-सुबह लोगों को ऑफिस जाने में परेशानी भी हुई। अब आइएमडी ने राजस्थान के 16 जिलों के लिए तीन घंटे का डबल अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग की ताजा अपडेट के मुताबिक, आज दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक राजस्थान के जयपुर व दौसा जिलों के कुछ स्थानों पर मध्यम से मूसलाधार बारिश होने की संभावना है। यहां आगामी तीन घंटे के लिए आइएमडी ने बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। साथ ही साथ राजस्थान के अन्य जिलों जयपुर शहर, झुंझुनूं, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, चूरू, नागौर, जोधपुर, पाली, अजमेर, बारां व सीकर में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। यहां आगामी 3 घंटे के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है। कहा कि मेघगर्जन के समय सुरक्षित स्थान पर शरण लें, पेड़ों के नीचे न जाएं। जल भराव वाली जगहों से दूर रहें। बरसाती नालों, रपट, व मौसमी नदियों के पुल पर वाहन चालक सावधानीपूर्वक संचालन करें। साथ ही मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करें।
मौसम विभाग ने 8 अगस्त को अलवर, बारां, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, कोटा, सवाई माधोपुर, सीकर और टोंक में भारी से अति भारी बारिश की संभावना जताई है। वहीं 9 अगस्त को अलवर, बारां, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, कोटा, सवाईमाधोपुर, सीकर और टोंक में भारी बारिश की संभावना जताई है। 10 अगस्त को अजमेर, भीलवाड़ा, राजसमंद, और पाली में अति भारी बारिश की भविष्यवाणी की है।