फिल्म अभिनेता राजकुमार राव उनकी अपकमिंग फिल्म ‘मालिक’ के प्रमोशन के लिए अभिनेत्री मानुषी छिल्लर और फिल्म निर्देशक पुलकित के साथ राजस्थान पत्रिका ऑफिस पहुंचे।
जयपुर. अगर काबिलियत है और मेहनत के लिए तैयार हैं तो वक्त भले ही लग जाएगा, लेकिन जिंदगी का मजा आ जाएगा। यह कहना है फिल्म अभिनेता राजकुमार राव का। वे सोमवार को उनकी अपकमिंग फिल्म ‘मालिक’ के प्रमोशन के लिए अभिनेत्री मानुषी छिल्लर और फिल्म निर्देशक पुलकित के साथ राजस्थान पत्रिका ऑफिस पहुंचे।
पत्रिका से खास बातचीत में राजकुमार ने फिल्म के बारे में कहा कि ये निचले तबके से आए मजबूत बाप के एक बेटे की कहानी है। लोगों को उससे अपेक्षा रहती है कि वह भी यही करेगा। वह इन अपेक्षाओं को तोड़कर मालिक बन जाता है। मालिक, 1980 के दशक में इलाहाबाद पर आधारित एक्शन एंटरटेनर है। यह फिल्म महत्वाकांक्षा, ताकत और अस्तित्व की कहानी है। इसमें बंदूक, लालच और वफादारी का राज चलता है। फिल्म 11 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
फिल्म में शालिनी का किरदार निभा रही अभिनेत्री मानुषी छिल्लर ने कहा कि फिल्म में राजकुमार राव के साथ काम करना अच्छा अनुभव रहा। इनसे बहुत सीखने को मिला। सेट पर जब पहली बार गई तो थोड़ी नर्वस थी। बाद में सब ठीक हो गया। शूटिंग के दौरान राजकुमार ने बहुत सपोर्ट किया। फिल्म बनाना ग्रुप एफर्ट होता है। मानुषी ने कहा कि मैं चाहती हूं कि लोग इस फिल्म में मेरे किरदार को देखें, न कि मिस वर्ल्ड के रूप में।
पुलकित ने कहा कि जब फिल्म की स्क्रिप्ट लिखना शुरू किया तो पहले पेज पर ‘मालिक’ शब्द लिखा था। उस समय राजकुमार राव मेरे साथ थे। मैंने तब ही डिसाइड कर लिया था कि इस फिल्म के अभिनेता राजकुमार राव ही होंगे। मुझे पता था कि इस फिल्म के लिए ये बेस्ट ऑप्शन हैं। मालिक फिक्शन फिल्म है। रियलिटी से कोई लेना-देना नहीं है। पुलकित ने कहा कि इस जोनर की कई फिल्में आ चुकी हैं। इसमें हमने एक ईमानदार कहानी कहने की कोशिश की है। एक इंसान की जर्नी दिखाने की कोशिश की है।