डीसीपी अमित कुमार ने बताया कि जमवारामगढ़ में बावरियों की ढाणी निवासी पृथ्वीराज बावरिया, हरमाड़ा घाटी निवासी रूपसिंह मीणा, मूलत: बूंदी के इन्द्रगढ़ हाल मुरलीपुरा स्थित जयश्री नगर निवासी (पीडि़त व्यापारी का किराएदार) प्रधान मीणा, हरमाड़ा स्थित बंजारा बस्ती निवासी विनोद बावरिया, हरमाड़ा स्थित मंडवाड़ी जयरामपुरा निवासी नंछू बावरिया व शर्मिला उर्फ बबली देवी बावरिया को गिरफ्तार किया।
हरमाड़ा थाना पुलिस ने एक व्यापारी का अपहरण कर 10 लाख रुपए फिरोती मांगने के मामले में एक महिला सहित 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। गैंग के फरार साथियों की तलाश की जा रही है। गैंग ने व्यापारी को पहले हनीट्रैप में फंसाया फिर उसका अपहरण कर लिया। डीसीपी अमित कुमार ने बताया कि जमवारामगढ़ में बावरियों की ढाणी निवासी पृथ्वीराज बावरिया, हरमाड़ा घाटी निवासी रूपसिंह मीणा, मूलत: बूंदी के इन्द्रगढ़ हाल मुरलीपुरा स्थित जयश्री नगर निवासी (पीडि़त व्यापारी का किराएदार) प्रधान मीणा, हरमाड़ा स्थित बंजारा बस्ती निवासी विनोद बावरिया, हरमाड़ा स्थित मंडवाड़ी जयरामपुरा निवासी नंछू बावरिया व शर्मिला उर्फ बबली देवी बावरिया को गिरफ्तार किया।
आरोपियों ने व्यापारी को जान से मारने की धमकी देकर महिला के साथ जबरन आपत्तिजनक स्थिति में फोटो भी खींच ली थी। उन्होंने बताया कि मुरलीपुरा निवासी व्यापारी ओमप्रकाश सैनी की विश्वकर्मा रोड नंबर 14 पर शीतल पेय व ग्रोसरी की दुकान है। ओमप्रकाश को हनीट्रैप में फंसाने के लिए गैंग के सरगना नंछू बावरिया ने शर्मिला से फोन करवाया। शर्मिला फोन पर व्यापारी से बातचीत करने लगी और मिलने के लिए सोमवार सुबह चौमूं बुला लिया। आरोपियों ने परिवादी की गाड़ी के आगे बाइक लगाकर उसे रोक लिया और फिर उसकी की गाड़ी में बैठकर बंधक बना लिया।
फिर बनाया आपत्तिजनक वीडियो
अमित कुमार ने बताया कि आरोपी बंधक बनाए गए व्यापारी को उसकी कार में महिला सहित जयरामपुरा ले गए। यहां पर महिला के साथ जबरन उसका आपत्तिजनक वीडियो बनाया और फिर परिचित को फोन करवाकर 10 लाख रुपए की फिरोती मंगवाई। पीडि़त व्यापारी ने अपने जीजा के भाई लक्ष्मीण सैनी से आरोपियों की बातचीत करवाई। तब आरोपियों ने व्यापारी पर महिला से बलात्कार करने का आरोप लगाते हुए उसकी सलामती के लिए 10 लाख रुपए फिरोती मांगी और रकम नहीं देने पर व्यापारी को जान से मारने की धमकी दी। तब लक्ष्मण सैनी ने पुलिस को सूचना दी थी। पुलिस ने तकनीकी व मुखबिर की सूचना पर आरोपियों को पकड़ा।