राजस्थान में हर रोज कई लोग इस कोरोना वायरस की चपेट में आ रहे हैं।
Coronavirus is Spreading in Rajasthan: राजस्थान में कोरोना के बढ़ते मामले ने एक बार फिर स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। हर रोज कई लोग इस वायरस की चपेट में आ रहे हैं। प्रदेश में बीते 24 घंटे में 21 नए मामले सामने आए हैं। अब तक में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 625 हो चुकी है। इनमें 245 एक्टिव तो 379 संक्रमित रिकवर हो चुके हैं। कोरोना की चपेट में आने से अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है।
बीते 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित हुए 21 लोगों में 80 साल से ज्यादा की उम्र के दो बुजुर्ग हैं। जबकि 18 से 35 साल की उम्र के 15 युवा भी शामिल हैं। 25 संक्रमित अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराए गए हैं। जबकि बाकी होम आइसोलेशन में हैं। स्वास्थ्य विभाग होम आइसोलेशन में रहने वालों की भी मॉनिटरिंग कर रहा है।
प्रदेश के 60 फीसदी मामले राजधानी जयपुर से आए हैं। जयपुर में इस सीजन में 383 लोग संक्रमित हुए। जबकि इसके अलावा उदयपुर से 79 और जोधपुर से 36 मामले सामने आए। सबसे ज्यादा मामले जयपुर से सामने आए हैं। वहीं, चित्तौड़गढ़ से 14 और अजमेर व डीडवाना से 10-10 लोग संक्रमित हुए हैं। 41 में से 35 जिलों में कोरोना के मामले सामने आए हैं।
कोरोना के संक्रमण बढ़ने को लेकर केंद्र और राज्य सरकार एडवाइजरी जारी कर चुकी है। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की सलाह दी है। हालांकि दावा यह किया जा रहा है कि कोरोना का नया वेरिएंट पहले जितना खतरनाक नहीं है, लेकिन लोगों को एहतियात बरतने की जरूरत है।