जयपुर

राजस्थान में मतदान से पहले आ गई मौत, इतने लोग नहीं डाल पाए आखिरी वोट, जानें बड़ी वजह?

Rajasthan Lok Sabha Elections : प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए होम वोटिंग का विकल्प चुनने वाले बुजुर्ग व दिव्यांगजनों में से 1050 मतदाता अपने जीवन का आखिरी वोट नहीं डाल पाए। मतदान के लिए निर्वाचन टीम इनके घर पहुंची, जहां उन्हें इन मतदाताओं के निधन हो जाने की सूचना दी गई।

2 min read
Apr 23, 2024

Rajasthan Lok Sabha Elections : प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए होम वोटिंग का विकल्प चुनने वाले बुजुर्ग व दिव्यांगजनों में से 1050 मतदाता अपने जीवन का आखिरी वोट नहीं डाल पाए। मतदान के लिए निर्वाचन टीम इनके घर पहुंची, जहां उन्हें इन मतदाताओं के निधन हो जाने की सूचना दी गई।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता के अनुसार अब तक 73,248 बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं ने घर से ही मतदान किया। होम वोटिंग में पहले चरण के लिए 98 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ, वहीं दूसरे चरण के लिए अब तक 97 प्रतिशत से अधिक मतदान हो चुका है। दूसरे चरण के लोकसभा क्षेत्रों के 1770 मतदाता पहले राउण्ड में घर पर नहीं मिले, उनके मतदान के लिए निर्वाचन टीम फिर उनके घर जाएगी। होम वोटिंग करने वाले 25 लोकसभा क्षेत्रों के 73,248 मतदाताओं में 56,284 बुजुर्ग तथा 16,964 दिव्यांगजन शामिल हैं।

मतदान ड्यूटी में लगे 2.05 लाख कर्मियों ने डाला वोट

मतदान ड्यूटी में करीब 3.88 लाख अधिकारियों व कर्मचारियों को लगाया गया है। इनमें से अब तक 2,05,443 मतदानकर्मियों व पुलिसकर्मियों आदि ने मत का प्रयोग किया है। इनमें 82,380 पुलिसकर्मी, 12141 आरएसी, 945 जीआरपी, 1,022 प्राइवेट (ड्राइवर्स) और 1,08,955 अन्य मतदानकर्मी शामिल हैं। चुनाव कार्य में नियुक्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को 25 अप्रेल तक मतदान की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।

निर्वाचन आयोग ने ली तैयारियों की जानकारी

निर्वाचन आयोग की ओर से उप निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार साहू ने चुनावी तैयारियों की जानकारी लेने के लिए सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से दूसरे चरण के चुनाव में शामिल क्षेत्रों के जिला कलक्टर और पुलिस अधीक्षकों की बैठक ली। उन्होंने अधिकारियों को आवश्यकतानुसार समय-समय पर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं प्रत्याशियों के साथ बैठक करने का भी सुझाव दिया। साथ ही, गर्मी के मौसम को देखते हुए मतदान केंद्रों पर छाया, पेयजल एवं लू से बचाव के उपाय करने को कहा।

Published on:
23 Apr 2024 08:17 am
Also Read
View All

अगली खबर