जयपुर

श्रद्धा सड़क पर थी… व्यवस्था छुट्टी पर, डिग्गी कल्याणजी यात्रा में लाखों पदयात्री और शहरी बेहाल

Jaipur Swachhata ka Sanskar: राजधानी जयपुर में गुरुवार को डिग्गी कल्याणजी की 60वीं लक्खी पदयात्रा निकली, जिसमें श्रद्धालु तो पास हो गए, लेकिन व्यवस्था बुरी तरह फेल हुई। सड़कों पर फैली गंदगी और प्रशासन की लापरवाही से श्रद्धालुओं के साथ शहरी भी बेहाल नजर आए।

3 min read
Aug 01, 2025
डिग्गी कल्याणजी यात्रा के दौरान फैली गंदगी (फोटो- अनुग्रह सोलोमन)

Jaipur Swachhata ka Sanskar: जयपुर। शहर में गुरुवार को डिग्गी कल्याणजी की 60वीं लक्खी पदयात्रा निकली, लेकिन जिम्मेदार महकमे नींद में ही रहे। बारिश ने भीगी राहें बना दीं, ताड़केश्वर मंदिर से रवाना हुए पदयात्रियों ने उन्हें पवित्र पथ मान लिया लेकिन नगर निगम ने उसे कचरे का रास्ता बना डाला और ट्रैफिक पुलिस ने जैसे आंखों पर पट्टी बांध ली। यह सिर्फ एक धार्मिक आयोजन नहीं था, यह आस्था की परीक्षा थी, जिसमें श्रद्धालु तो पास हो गए, लेकिन व्यवस्था बुरी तरह फेल।

ये भी पढ़ें

झालावाड़ स्कूल हादसे पर हाईकोर्ट सख्त, ‘ध्यान देते तो मासूम आज जिंदा होते, हादसे ने उम्मीद और भरोसे को तोड़ा’

सड़कों पर जाम, श्रद्धालु परेशान

बारिश से पहले ही शहर की ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा चुकी थी। ऐसे में लाखों श्रद्धालुओं के हुजूम, टूटी सड़कों और जगह-जगह जलभराव के बीच यातायात पुलिस की कोई पूर्व योजना न होने से पदयात्रियों के साथ ही आम नागरिक भी दिनभर परेशान रहे। टोंक फाटक, लालकोठी, रामबाग, दुर्गापुरा, सांगानेर थाना पुलिया जैसे इलाकों में घंटों लंबा जाम लगा रहा।

कचरा पात्र सिर्फ भंडारों के पास

जयपुर के दोनों नगर निगम- हैरिटेज और ग्रेटर ने केवल भंडारों के आसपास ही कचरा पात्र रखवाए। पदयात्रा मार्ग के अधिकांश हिस्सों में कचरा पात्र नदारद रहे, जिससे श्रद्धालुओं को बीच रास्ते ही कचरा फेंकना पड़ा। बारिश के बीच जगह-जगह डिस्पोजेबल गिलास, प्लेट और पॉलिथीन फैली रही। चारदीवारी से टोंक रोड तक सड़कों पर सड़ता कचरा शाम तक बदबू मारता रहा।

स्वच्छता के नाम पर लीपापोती

हैरिटेज नगर निगम ने त्रिपोलिया बाजार, चौड़ा रास्ता, न्यू गेट, बापू बाजार में सफाईकर्मी तैनात किए तो ग्रेटर निगम ने सांगानेर तक का जिम्मा लिया, लेकिन कई जगह सफाई नहीं हो सकी। बारिश के चलते कचरा और अधिक फैल गया, जिससे हालात और बिगड़ते चले गए।

यातायात की कोई योजना नहीं

राजनीतिक रैलियों के लिए खास प्लान बनाती पुलिस इस बार पदयात्रा को लेकर पूरी तरह सुस्त रही। न बैरिकेडिंग हुई, न किसी स्थान पर श्रद्धालुओं के लिए अलग कॉरिडोर बनाया गया। लोग अपने वाहनों में घंटों फंसे रहे। लालकोठी से गांधी नगर रेलवे स्टेशन तक की दूरी तय करने में एक घंटे तक का समय लग गया।

बैठने तक की व्यवस्था नहीं

पूरे मार्ग में कई जगहों पर न विश्राम की व्यवस्था थी, न किसी तरह की सहायता। बारिश में भीगते बुजुर्ग और महिलाएं थकान से जूझते नजर आए। पदयात्रा केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि एक जीवंत परंपरा है, जो हर साल लाखों लोगों को जोड़ती है। इसके बावजूद जिला प्रशासन की तरफ से कोई ठोस कार्य योजना नहीं बनाई गई।

जिम्मेदारों से 'पत्रिका' के सवाल

Q. पदयात्रियों की सुविधा के लिए क्या इंतजाम किए गए?
Q. डस्टबिन, वैरिकेडिंग और यातायात योजना क्यों नहीं बनी, जबकि तारीख पहले से तय थी?
Q. आप कुछ नहीं कर पाए, तो जिम्मेदारी किसकी है?

जिम्मेदारों ने दिया ये जवाब

पदयात्रा मार्ग पर लगातार सफाई करवाई गई। हूपर भी तय अंतराल पर चल रहे थे।
चौड़ा रास्ता सहित अन्य स्थानों पर पहले से कचरा पात्र लगे हुए है।
स्थायी इंतजाम पहले से है। कचरा फैलने के बाद हूपर सफाई के लिए लगाए गए थे।
-निधि पटेल, आयुक्त, हैरिटेज निगम

जैरी ही कचरा फैला सफाईकर्मी सक्रिय हो गए। कचरा पात्र भी पहले से साफ करवाए थे।
कुछ जगह संभव है नहीं, लेकिन हूपर चल रहे थे और सफाई हो रही थी।
हमने इंतजाम किए थे लेकिन भीड़ के कारण वे नाकाफी साबित हुए।
-गौरव सैनी, आयुक्त, ग्रेटर निगम

कलक्टर नदारद, जवाब एडीएम के

जिला कलक्टर जितेंद्र सोनी अवकाश पर रहे। उन्होंने एडीएम संतोष मीणा से संपर्क करने को कहा। मीणा ने ही सवालों के जवाब दिए।

यात्रा के लिए एसओपी बनी है। संबंधित एजेंसियों को निर्देश दिए गए हैं।
सफाई और कानून व्यवस्था की जिम्मेदारियां पहले ही तय कर दी गई थीं।
यदि कहीं खामियां नजर आ रही हैं तो संबंधित एजेंसियों को सख्ती से निर्देशित किया जाएगा।

ये भी पढ़ें

बारिश का कहर : 24 गांवों में घुसा चंबल का पानी, धौलपुर में उतारनी पड़ी आर्मी, नदियां खतरे के निशान से ऊपर

Updated on:
01 Aug 2025 03:08 pm
Published on:
01 Aug 2025 07:52 am
Also Read
View All
Know Your Army Exhibition: कंपनी क्वार्टर हवलदार अब्दुल हमीद की जीप ने दिलों में जगाया गर्व, नियाजी की कार बनी सरेंडर की गवाह

Jaipur: लो फ्लोर बसों में स्टूडेंट्स को रियायती यात्रा के बदले नियम, एक फरवरी से ID के साथ प्रमाणित शेड्यूल-3 दिखाना अनिवार्य

जयपुर में लेफ्टिनेंट कर्नल सोफिया कुरैशी बोलीं- ऑपरेशन सिंदूर के बाद युवाओं में बढ़ी देशभक्ति, आज सेना परेड का पहला मुख्य रिहर्सल

राजस्थान हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: निजी स्कूलों में प्री-प्राइमरी से कक्षा 1 तक हर स्तर पर आरटीई का 25 प्रतिशत कोटा लागू

राजस्थान के 150 से अधिक टोल नाकों पर ई-डिटेक्शन सिस्टम लागू, बिना परमिट-टैक्स वाहनों पर सख्त कार्रवाई

अगली खबर