DGGI Jaipur Action: कंपनियों के खिलाफ 14 टीम बनाकर छापेमारी की कार्रवाई की गई।
जयपुर। गुड्स एंड सर्विस टैक्स इंटेलिजेंस महानिदेशालय (डीजीजीआइ) की जयपुर यूनिट ने डिटर्जेंट बनाने वाली 8 कंपनियों पर कार्रवाई की है। विभाग को सूचना मिली थी कि विद्याधर नगर और सरना डूंगर औद्योगिक क्षेत्र स्थित 8 डिटर्जेंट बनाने वाली कंपनिया बिना बिल के डिटर्जेंट बेच रही है, जिससे सरकार को भारी जीएसटी का नुकसान हो रहा है। अधिकारियों ने जांच की और पाया कि ये कंपनिया बिना बिल के रॉ मटेरियल एवं पेंकिग मटेरियल जयपुर से ही खरीदते हैं और उसके बाद डिटर्जेंट को अलग अलग स्थानों पर बेचते हैं।
डीजीजीआइ के अधिकारियों ने बताया कि इन कंपनियों के खिलाफ 14 टीम बनाकर छापेमारी की कार्रवाई की गई। इन कंपनियों ने 100 करोड़ से ऊपर की वैल्यू पर जीएसटी का भुगतान नहीं किया था। कार्रवाई के दौरान कंपनियों द्वारा गलती मानते हुए लगभग 5 करोड़ का जीएसटी जमा करा दिया है और शेष जीएसटी भी जल्द जमा कराने का आश्वासन दिया है।
मैसर्स श्यामा केम, गोल्ड डिटर्जेंट, धनश्री, धनश्री फूड, श्री श्याम सोप वर्क्स, शक्ति केमिकल, सुधीर इंडस्ट्रीज, सुधीर टैक्स फैब पर कार्रवाई की।