Diwali Celebration 2024: दिवाली नजदीक आने के साथ ही बाजारों में रौनक बढ़ने लगी है। खरीदारी को लेकर बाजारों में भारी भीड़ उमड़ रही है।
Diwali Special 2024: जयपुर में दिवाली की सामूहिक सजावट को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इस बार जौहरी बाजार 72 लाइट गेटों से जगमगाएगा, जिनमें से 36 गेटों पर "जयश्री राम" लिखा होगा। चांदपोल बाजार में अशोक वाटिका की सजावट देखने को मिलेगी, जबकि त्रिपोलिया में गणेशजी के स्वरूप के साथ 5 अलग-अलग वाद्य यंत्र बजाते हुए नजर आएंगे।
शहर के एमआइ रोड पर लाइटिंग का स्विच 28 अक्टूबर को ऑन किया जाएगा। बाजार में सजावट पूरी हो चुकी है, और इस बार पांच बत्ती पर विशेष रोशनी का आयोजन किया जाएगा। महेश नगर में रविवार को सामूहिक सजावट के तहत लाइटिंग शुरू होगी, जबकि परकोटे के बाजारों में 29 अक्टूबर को सामूहिक सजावट का कार्य प्रारंभ होगा, जिससे बाजार रोशनी से जगमगाने लगेंगे। राजापार्क में सामूहिक सजावट में विशेष दीपक जगमगाते हुए नजर आएंगे।
बाजार में सामूहिक सजावट के लिए व्यापारियों को अघरेलू श्रेणी की सामान्य दर पर बिजली दी जाएगी। जयपुर डिस्कॉम ने व्यापारियों को अघरेलू श्रेणी की सामान्य दर पर बिजली देने का फैसला लिया है, जो 25 किलोवाट से ज्यादा लोड पर लागू होगा। यदि छूट नहीं मिलती, तो व्यापारियों को सामान्य दर की डेढ़ गुना राशि का शुल्क देना पड़ता। इस बार यह छूट पांच की बजाय सात दिन के लिए दी जाएगी। जयपुर व्यापार महासंघ के महामंत्री सुरेश सैनी ने बताया कि महासंघ की मांग पर जयपुर डिस्कॉम ने यह छूट दी है।