भरतपुर संभाग में कल बारिश के संकेत बारिश थमी अब उमस कर रही परेशान
आगामी दिनों में बारिश कम होने के आसार
भरतपुर संभाग में कल बारिश के संकेत
बारिश थमी अब उमस कर रही परेशान
जयपुर। प्रदेश में दक्षिण पश्चिमी मानसून की सुस्ती ने लोगों को परेशान कर दिया है। दिन और रात में पारा सामान्य या उसके आस पास दर्ज हो रहा है लेकिन बारिश नहीं होने से उमस अब लोगों के पसीने छुड़ा रही है। दूसरी तरफ मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में भरतपुर संभाग के अलावा अधिकांश भागों में मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई है। ऐसे में फिलहाल आगामी दिनों में मानसून की चुप्पी टूटने की उम्मीद भी कम ही है।
मौसम विभाग के अनुसार मानसून ट्रफ लाइन प्रदेश के दक्षिणी इलाकों से होकर गुजर रही है। इसके प्रभाव से आज प्रदेश में दक्षिणी व पूर्वी इलाकों के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ बारिश की गतिविधियां होने और कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की सम्भावना है।
मानसून ट्रफ लाइन कल हिमालय की और शिफ्ट होने से भारी बारिश की गतिविधियों में कमी होने की संभावना है। इस दौरान भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश व शेष भागों में कहीं-कहीं हल्के से मध्यम बारिश होने के आसार हैं। सप्ताह के अंत तक प्रदेश के कई इलाकों में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की मध्यम बारिश होने व अधिकांश भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है।
पिछले 24 घंटे में बांसवाड़ा में बागीदौरा 80, डूंगरपुर में ओबरी 79, गणेशपुर 66, सोम कमला अम्बा 51 और राजसमंद के देलवाड़ा में 72 मिमी बारिश दर्ज की गई। राजधानी जयपुर में अधिकांश इलाकों में मौसम का मिजाज शुष्क रहा। शहर में बादलों की आवाजाही रही लेकिन मेघ नहीं बरसे।
बीसलपुर में घटने लगा जलस्तर
जयपुर की लाइफ लाइन बीसलपुर बांध क्षेत्र में बारिश का दौर थमते ही अब बांध के जलस्तर में गिरावट शुरू हो गई है। पिछले 24 घंटे में बांध के जलस्तर में दो सेमी तक गिरावट हो चुकी है। सुबह बांध का जलस्तर 310.14 आरएल मीटर रहा है। बांध की कुल जलभराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर है।