जयपुर

Madan Dilawar: शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने राजस्थान के स्कूलों को लेकर अब लिया यह बड़ा फैसला

Rajasthan govt: भजनलाल सरकार प्रदेश के स्कूलों की दशा सुधारने के लिए लगातार प्रयासरत है। इसी कड़ी में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने राजस्थान के स्कूलों को लेकर बड़ा फैसला लिया है।

less than 1 minute read
Dec 22, 2024

जयपुर। राजस्थान सरकार ने स्कूलों के कलर कोड और भवनों की स्टैंडर्ड डिजाइन निर्धारित करने का निर्णय लिया है। साथ ही, आगामी शिक्षा सत्र तक 5 जुलाई तक पाठ्य पुस्तकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

यह आदेश शनिवार को शिक्षा मंत्री मदन दिलावर की अध्यक्षता में हुई शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में दिए गए। बैठक में शिक्षा मंत्री ने यह भी कहा कि, शिक्षा में संस्कार का समावेश करने के लिए शिक्षकों और सभी कार्मिकों को आदर्श व्यवहार अपनाने की आवश्यकता है।

शिक्षा विभाग में कार्यशैली के आधार पर होगी ग्रेडिंग

इसके अलावा, शिक्षा विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों और शिक्षकों की कार्यशैली के आधार पर ग्रेडिंग की जाएगी। साथ ही, सभी कार्मिकों, शिक्षकों और विद्यार्थियों के लिए परिचय पत्र जारी कर गले में पहनने के निर्देश दिए गए।

जिलेवार होगी नोडल अधिकारियों की नियुक्ति

अन्य कार्यों में व्यावसायिक शिक्षा में नवीनतम तकनीक का समावेश, जिलेवार नोडल अधिकारियों की नियुक्ति, ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षकों का रात्रि विश्राम और विद्यार्थियों को स्थानीय परिवेश के बारे में जानकारी देने की योजना शामिल है।

Also Read
View All

अगली खबर