जयपुर

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर बोले…मैंने किए हैं शिक्षा विभाग में ये पांच नवाचार, ये बने विश्व कीर्तिमान

Madan Dilawar : शिक्षा मंत्री ने फिर दोहराया कि जब कड़ाके की ठण्ड होगी तभी शीतकालीन अवकाश घोषित किए जाएंगे।

less than 1 minute read
Sep 01, 2024

जयपुर। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि राज्य सरकार व शिक्षा विभाग की ओर से कई नवाचार दिए जा रहे हैं। वे आज उदयपुर में भामाशाह सम्मान समारोह को सम्बोधित कर रहे थे।

ये हैं पांच नवाचार
1-विद्यालय परिसर को साफ-सुथरा रखने पर जोर दिया जा रहा है, ताकि शैक्षिक वातावरण अच्छा रहे।


2- स्कूल समय में किसी भी शिक्षक को पूजा-पाठ अथवा अन्य धार्मिक कार्यक्रम के लिए जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

3-शिक्षकों को कक्षा-कक्ष में मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं होगी।


4-बच्चों को साप्ताहिक रिवीजन कराने की भी व्यवस्था भी लागू की जा रही है।

5-शीतकालीन अवकाशों में भी बदलाव के संकेत देते हुए कहा कि अब जब कड़ाके की ठण्ड होगी तभी शीतकालीन अवकाश घोषित किए जाएंगे।

पौधरोपण में 3 विश्व कीर्तिमान
शिक्षा मंत्री दिलावर ने बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की पहल पर गत 7 व 8 अगस्त को हुए मुख्यमंत्री वृक्षारोपण अभियान-"एक पेड़ मां के नाम" के दौरान प्रदेश के विद्यालयों में 6 करोड़ से अधिक पौधे लगाए गए। वहीं एक दिन में लगभग ढाई करोड़ पौधों का रोपण हुआ। पौधरोपण अभियान के दौरान शिक्षा विभाग की ओर से 3 विश्व कीर्तिमान भी स्थापित किए गए। समारोह में विश्व रिकार्ड संस्थान के प्रतिनिधि ने शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को तीनों विश्व रिकार्ड के प्रमाण पत्र सौंपे।

Updated on:
01 Sept 2024 07:31 pm
Published on:
01 Sept 2024 07:30 pm
Also Read
View All

अगली खबर