जयपुर

Rajasthan Bomb Threat: राजस्थान के 8 रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप

Railway Station Bomb Threat: हनुमानगढ़ रेलवे स्टेशन अधीक्षक को डाक के जरिये धमकी भरा पत्र मिला है। पत्र में जयपुर सहित 8 रेलवे स्टेशनों को 30 अक्टूबर को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है।

2 min read
Oct 02, 2024

Rajasthan News: जयपुर। जयपुर रेलवे स्टेशन सहित प्रदेश के आधा दर्जन रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। हनुमानगढ़ स्टेशन अधीक्षक को धमकी भरा पत्र मिला है। धमकी के बाद रेलवे प्रशासन सहित पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। जयपुर जंक्शन सहित सभी रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा को लेकर सतर्कता बरती जा रही है।

जानकारी के मुता​बिक हनुमानगढ़ रेलवे स्टेशन अधीक्षक को डाक के जरिये धमकी भरा पत्र मिला है। पत्र में जयपुर सहित 8 रेलवे स्टेशनों को 30 अक्टूबर को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। जयपुर सहित जोधपुर, बीकानेर, अलवर, गंगानगर, हनुमानगढ़, बूंदी और उदयपुर सिटी रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है।

रेलवे स्टेशनों पर बढ़ाई सुरक्षा

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशी किरण ने कहा कि धमकी भरे पत्र को लेकर जीआरपी जांच कर रही है। रेलवे सुरक्षा बल द्वारा रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा बढ़ाई गई। जयपुर जंक्शन पर भी सुरक्षा को लेकर सतर्कता बरती जा रही। हालांकि, अभी तक कहीं भी कुछ संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है।

जयपुर के धार्मिक स्थलों पर भी ब्लास्ट की धमकी

इसके अलावा राजधानी जयपुर के धार्मिक स्थलों पर भी ब्लास्ट की धमकी मिली है। राजस्थान को साथ-साथ मध्य प्रदेश के भी कुछ रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी दी है। धमकी भरा पत्र जैश ए मोहम्मद के एरिया कमांडर सलीम अंसारी के नाम से लिखा गया है, जो हनुमानगढ़ स्टेशन अधीक्षक को डाक के जरिये भेजा गया है।

धमकी मिलने से मचा हड़कंप

राजस्थान के रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया है। हनुमानगढ़ रेलवे स्टेशन पर बीएसएफ, जीआरपी, आरपीएफ और पुलिस ने सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। वहीं, जीआरपी थाने में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। इसके अलावा जयपुर सहित अन्य रेलवे स्टेशनों पर भी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

Also Read
View All

अगली खबर