जयपुर

टेक्नोलॉजी के साथ एम्पावरमेंट का ‘जज्बा’

इस कार्यक्रम में महिला एम्पॉवरमेंट को भी बल मिला

less than 1 minute read
Jan 27, 2020
टेक्नोलॉजी के साथ एम्पावरमेंट का 'जज्बा'

जयपुर। टेक्नोलॉजी के माध्यम से संभव है बेरोजगारी और सामजिक समस्याओं का समाधान। इसी उद्देश्य और मिशन को आगे बढ़ाते हुए इंडियन इनोवेशन और इंटरप्रेन्योरशिप कम्युनिटी, आईआईसीए ने साल 2020 का रोडमैप लांच किया। इस कार्यक्रम में महिला एम्पॉवरमेंट को भी बल मिला और नूट्रिशनिस्ट और डाइटिशन अर्चना जैन ने स्टूडेंट्स को हेल्दी लाइफ स्टाइल पर जानकारी दी। इस इवेंट में राजस्थान, गुरुग्राम और पंजाब से स्टूडेंट्स ने बड़े स्तर पर हिस्सा लिया। प्रौद्योगिकी विशेषज्ञ व शिक्षक संस्थापक, आईआईसी विमल डागा ने शनिवार को जीडी बडाया ऑडिटोरियम, संस्कृति कॉलेज मानसरोवर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
वर्ष 2020 में बेरोजगारी, स्व.रोजगार जनरेशन, शिक्षा के अपर्याप्त अवसरों से निपटने, सफलता सुनिश्चित करने के कौशल, रासायनिक-युक्त खाद्य पदार्थों की पहचान करने, पर्यावरणीय मुद्दों, यातायात की भीड़, प्रौद्योगिकी में बाधा डालने में मदद करने के लिए आईआईसी का ध्यान केंद्रित होगा और इन समस्याओं से निपटने के लिए जयपुर के युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा। विमल डागा ने बताया कि सशक्तीकरण का उत्सव, जज्बा समाज को त्रस्त करने वाले मुख्य मुद्दों को संबोधित करेगा और प्रौद्योगिकी-संचालित अंतर्दृष्टि के साथ मुख्य मार्ग बनाएगा। इस मौके पर दीपा माथुर ने कहा कि यह महोत्सव एक नोबल पहल है जो छात्रों में स्वरोजगार को विकसित करते हुए 'मेकिंग इंडिया, फ्यूचर रेडीÓ के अपने दृष्टिकोण को प्राप्त करने की दिशा सराहनीय काम कर रहा है।

Published on:
27 Jan 2020 05:56 pm
Also Read
View All

अगली खबर