
जयपुर के आसमान में उड़ती पतंग। फोटो: रघुवीर सिंह पत्रिका
जयपुर। मकर संक्रांति के दिन 14 जनवरी को राजधानी जयपुर में पतंगबाजी की धूम रहेगी। गुलाबी नगरी का आसमान रंग-बिरंगी पतंगों से भरा होगा। लेकिन, इस बार जयपुर के कई इलाकों में दो दिन पतंगबाजी पर रोक रहेगी।
दरअसल, जयपुर में पहली बार मिलिट्री एरिया से बाहर आर्मी डे परेड का आयोजन किया जा रहा है। ऐसे में सुरक्षा कारणों के चलते 14 और 15 जनवरी को परेड स्थल के आसपास 5 किलोमीटर के दायरे में पतंगबाजी पर प्रतिबंध रहेगा। पुलिस प्रशासन ने भी लोगों से नियमों का पालन करने की अपील की है।
आर्मी डे परेड के दौरान हेलिकॉप्टर बहुत कम ऊंचाई पर उड़ान भरेंगे। जिसके चलते 14 जनवरी और 15 जनवरी को परेड स्थल के पास महल रोड, हरे कृष्णा मार्ग, जगतपुरा क्षेत्र में पांच किलोमीटर के परिधि में सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक पतंग उड़ाने पर रोक रहेगी। साथ ही ड्रोन उड़ाने पर भी पाबंदी रहेगी।
जयपुर पुलिस की ओर से लोगों से अपील की गई है कि वे आर्मी डे परेड के चलते सुरक्षा व्यवस्था में सहयोग करें। तय समय के दौरान पतंग नहीं उड़ाएं और आदेश का पूरी तरह से पालन करें। जयपुर पुलिस चेतावनी दी है कि आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
राजस्थान से जुड़ी हर ताज़ा खबर, सीधे आपके WhatsApp पर
जुड़ें अभी : https://bit.ly/4bg81fl
Updated on:
13 Jan 2026 06:19 pm
Published on:
13 Jan 2026 03:12 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
