जयपुर

51 दिन बाद भी 6 करोड़ की ठगी करने वाले पिता-पुत्र का पता नहीं चल सका

पुलिस ने बताया कि आरोपी पिता राजेन्द्र सोनी व उसके पुत्र गौरव सोनी ने भी कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका लगाई थी। कोर्ट ने पिता-पुत्र की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी। पीडि़ता विदेश से भी लगातार पुलिस के संपर्क में है।

less than 1 minute read
Jul 07, 2024

अमरीकी महिला को नकली आभूषण देकर करोड़ों रुपए की ठगी करने के मामले में आरोपी पिता-पुत्र का 51 दिन बाद भी पता नहीं चल सका है। पुलिस ने सिविल लाइंस स्थित भगवत वाटिका निवासी राजेन्द्र सोनी और राजेन्द्र के सी-स्कीम निवासी बेटे गौरव सोनी के लिए लुकआउट नोटिस भी जारी करवा रखा है।

मामले में गौरव की पत्नी भी आरोपी है और पिता-पुत्र के बाद वह भी घर से फरार हो गई थी। पुलिस ने आरोपियों की तलाश में उनके परिचितों के ठिकानों पर भी निगरानी रख रखी है। अमरीका निवासी चेरिस नौरते ने 18 मई को माणक चौक थाने में इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। गौरतलब है कि पिता-पुत्र के कहने पर नकली सोने के आभूषणों को असली होना सत्यापित कर प्रमाण पत्र देने वाले व्यापारी नंदकिशोर वाल्मीकि को 6 जून को गिरफ्तार किया जा चुका है।

हाल ही मूलत: पीलीबंगा हाल मानसरोवर निवासी नंदकिशोर वाल्मीकि ने जमानत याचिका लगाई थी। लेकिन विदेशी के साथ ठगी होने पर भारत की छवि धूमिल करने के मामले को लेकर कोर्ट ने आरोपी की जमानत याचिका खारिज कर दी थी।

अग्रिम जमानत याचिका भी खारिज हो चुकी

पुलिस ने बताया कि आरोपी पिता राजेन्द्र सोनी व उसके पुत्र गौरव सोनी ने भी कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका लगाई थी। कोर्ट ने पिता-पुत्र की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी। पीडि़ता विदेश से भी लगातार पुलिस के संपर्क में है।

Published on:
07 Jul 2024 09:05 pm
Also Read
View All

अगली खबर