जयपुर

Valentine’s Day पर प्यार का इजहार, Lovers खरीद रहे है रंग-बिरंगे गुलाब, बाजार में जमकर हो रही है बिक्री

फूलों के अलावा, टेडी बियर, चॉकलेट, परफ्यूम, ग्रीटिंग कार्ड और अन्य रोमांटिक गिफ्ट्स की भी जबरदस्त बिक्री हो रही है।

2 min read
Feb 14, 2025

Valentine's Day News : वैलेंटाइन डे के मौके पर गुलाब और उपहारों की बिक्री जोरों पर है। बाजारों में फूलों की दुकानों पर रंग-बिरंगे गुलाब सजे हुए हैं, जो प्रेम के प्रतीक के रूप में खूब बिक रहे हैं। प्रेमी जोड़े, दोस्त और परिवार के लोग इस खास दिन को यादगार बनाने के लिए एक-दूसरे को गिफ्ट देकर अपनेपन का एहसास करा रहे हैं।

जयपुर के बाजारों में 50 रुपए से लेकर 15 हजार रुपए तक के आकर्षक उपहारों की सबसे ज्यादा खरीदारी हो रही है। इसके अलावा इससे भी ज्यादा महंगे उपहार भी खरीदे जा रहे है। दुकानदारों का कहना है कि शहर में लाखों रुपये का गिफ्ट कारोबार होता है। खासतौर पर युवाओं में इस दिन को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिलता है। गिफ्ट प्रेमियों का मानना है कि उपहार सिर्फ प्रेमी-प्रेमिका तक सीमित नहीं होते। बल्कि यह दोस्तों, परिवार और रिश्तेदारों के लिए भी खरीदे जाते हैं, जिससे रिश्तों में और अधिक मिठास आती है।

गुलाब प्रेमियों का कहना है कि वैलेंटाइन डे पर गुलाब खरीदना बेहद खास होता है। यह सिर्फ एक फूल नहीं, बल्कि प्रेम और स्नेह का प्रतीक है। कांटों के बीच खिलने वाला सुगंधित गुलाब जीवन जीने का संदेश देता है। इसे सिर्फ प्रेमी-प्रेमिका ही नहीं, बल्कि दोस्त, माता-पिता और अन्य प्रियजनों के लिए भी खरीदा जाता है, ताकि रिश्तों में गहराई बनी रहे। गुलाब देने से एक सुखद एहसास होता है, जो अपनों के प्रति प्यार और सम्मान को दर्शाता है।

जयपुर में वैलेंटाइन डे को लेकर फूलों की दुकानों में खास तैयारियां की गई हैं। लाल, गुलाबी, सफेद, पीले और नीले रंग के गुलाब बाजार में उपलब्ध हैं। लाल गुलाब जहां प्रेम का प्रतीक माना जाता है, वहीं सफेद गुलाब शांति और दोस्ती का संदेश देता है। पीले गुलाब को खुशी और मित्रता का प्रतीक माना जाता है। इस दिन के लिए विशेष रूप से ताजे और खूबसूरत गुलाब मंगवाए जाते हैं, जिससे ग्राहक अपने प्रियजनों को बेहतरीन फूल दे सकें।

फूलों के अलावा, टेडी बियर, चॉकलेट, परफ्यूम, ग्रीटिंग कार्ड और अन्य रोमांटिक गिफ्ट्स की भी जबरदस्त बिक्री हो रही है। बाजार में कई तरह के वैलेंटाइन थीम वाले गिफ्ट सेट उपलब्ध हैं, जिन्हें ग्राहक अपनी पसंद के अनुसार खरीद रहे हैं। दुकानदारों का कहना है कि वैलेंटाइन डे उनके लिए एक बड़ा अवसर होता है, क्योंकि इस दिन बिक्री में कई गुना इजाफा हो जाता है। जयपुर के बाजारों में वैलेंटाइन डे की धूम देखते ही बन रही है। गुलाब और गिफ्ट्स के जरिए लोग अपने प्यार और स्नेह को व्यक्त कर रहे हैं, जिससे यह दिन और भी खास बन जाता है।

Published on:
14 Feb 2025 10:28 am
Also Read
View All

अगली खबर