Bisalpur Dam Intake Well: नई पाइप लाइन बिछाने की घोषणा के साथ ही जलदाय इंजीनियर चिंतित दिख रहे थे। उनकी चिंता का बड़ा कारण नई पाइप लाइन में फिल्टर प्लांट स्थापना के लिए 40 बीघा जमीन नहीं मिलना था।
Bisalpur To Jaipur Water Line: वित्त विभाग ने बीसलपुर बांध पर 265 करोड़ रुपए की लागत से इंटेक वैल (कुआं) बनाने पर सहमति दे दी है। सरकार की बजट घोषणा के अनुसार 1986 करोड़ रुपए की लागत से बीसलपुर से जयपुर तक नई लाइन डालने की राह भी अब आसान होने लगी है।
जलदाय इंजीनियरों ने जल संसाधन विभाग के इंजीनियरों को बीसलपुर बांध पर इंटेक बनाने के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू करने के लिए कहा है। इसके बनने के बाद बांध में 11 टीएमसी अतिरिक्त पानी को जयपुर शहर लाया जा सकेगा। इंटेक बनाने की सहमति मिलने के बाद जलदाय इंजीनियरों ने नई लाइन बिछाने की घोषणा का प्रस्ताव वित्त विभाग को भेज दिया है। जलदाय इंजीनियरों के अनुसार लाइन डालने के लिए वित्तीय संस्था से 1986 करोड़ रुपए का लोन लेने की प्रक्रिया शुरू होगी।
नई पाइप लाइन बिछाने की घोषणा के साथ ही जलदाय इंजीनियर चिंतित दिख रहे थे। उनकी चिंता का बड़ा कारण नई पाइप लाइन में फिल्टर प्लांट स्थापना के लिए 40 बीघा जमीन नहीं मिलना था। मामला जलदाय मंत्री कन्हैया लाल चौधरी के पास पहुंचा तो उनके हस्तक्षेप के बाद 25 मार्च को टोडारायसिंह पंचायत समिति ने साधारण सभा की बैठक में फिल्टर प्लांट के लिए सूरजपुरा के पास ही जमीन देने का प्रस्ताव पास कर दिया।
पंचायत समिति प्रधान और विकास अधिकारी के हस्ताक्षर का अनापत्ति पत्र बीसलपुर प्रोजेक्ट के इंजीनियरों को गुरुवार को भेज दिया गया है। जलदाय इंजीनियरों के अनुसार फिल्टर प्लांट के लिए जमीन अब आसानी से मिल जाएगी और लाइन डालने का काम तय समय में पूरा हो जाएगा।