Forest Guard Paper Leak: स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने वन रक्षक भर्ती परीक्षा-2020 मामले में तीन पुलिसकर्मियों और एक महिला अभ्यर्थी सहित चार जनों को उदयपुर में गिरफ्तार किया है।
Forest Guard Paper Leak: जयपुर। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने वन रक्षक भर्ती परीक्षा-2020 मामले में तीन पुलिसकर्मियों और एक महिला अभ्यर्थी सहित चार जनों को उदयपुर में गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने दोनों पारियों में परीक्षा से पहले सॉल्वड पेपर पढ़वाया था। एसओजी मामले में अब तक 9 वनरक्षक सहित 25 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।
स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप के एडीजी वी.के. सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी भीयाराम (31) निवासी गुड़ामलानी बाड़मेर हाल पुलिस कांस्टेबल डबोक उदयपुर, देवाराम (34), कमलेश कुमार (30) निवासी जालौर हाल कांस्टेबल रिजर्व पुलिस लाइन हैं। वहीं अभ्यर्थी शारदा तावड़ बागपुरा उदयपुर की रहने वाली है। एसओजी ने आरोपियों को राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा अनुचित साधनों की रोकथाम अधिनियम-2022 के तहत गिरफ्तार किया है।
जांच में सामने आया कि भर्ती परीक्षा का 13 नवंबर 2022 को दोनों पारियों का सॉल्वड पेपर सांवलाराम के कमरे पर पढ़ाया गया था। इस दौरान भीयाराम भी मौजूद था। वहीं अपनी कार से तीनों पुलिसकर्मियों ने उदयपुर परीक्षा केंद्रों पर कैंडिडेट को छोड़ा था।
अभ्यर्थियों को परीक्षा सेंटर पर अपने वाहनों से छोड़ने एवं अभ्यर्थियों को एकत्र करने में पुलिसकर्मियों की संलिप्तता सामने आने पर बुधवार को एसओजी चौकी उदयपुर में पूछताछ के लिए बुलाया गया। अनुसंधान के बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।