जयपुर

ऑनलाइन लूडो गेम के चक्कर में बना अपराधी, व्यापारी से 75 लाख के रत्न और नकदी लूट मामले में बड़ा खुलासा

Rajasthan Robbery Case: ट्रैफिक सिग्नल पर खड़ी कार का कांच तोड़कर 75 लाख रुपए के रत्न जड़ित आभूषण और 40 हजार रुपए की लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है।

2 min read
Jun 24, 2025
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी। फोटो: पत्रिका

Jaipur Robbery Case: जयपुर। पृथ्वीराज टी पॉइंट पर ट्रैफिक सिग्नल पर खड़ी कार का कांच तोड़कर 75 लाख रुपए के रत्न जड़ित आभूषण और 40 हजार रुपए की लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मामले में एसएमएस अस्पताल थाना पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से पुलिस ने कीमती रत्नों की एक माला, एक रिवॉल्वर व दो बाइक जब्त की हैं। दो आरोपी अब भी फरार हैं और उनके पास लूट का अधिकांश माल है। आरोपियों की तलाश में टीमें लगी हुई हैं।

डीसीपी (ईस्ट) तेजस्वनी गौतम ने बताया कि भरतपुर के सेवर स्थित जगमोहनपुरा निवासी अरविंद जाटव उर्फ नेता, भरतपुर के कोतवाली स्थित आनंद नगर निवासी राहुल चौधरी, मूलत: सेवर के कसोदा हाल बस्सी सांभरिया रोड स्थित लक्ष्मी नगर निवासी धर्मवीर सिंह उर्फ राहुल उर्फ भूरा और मूलत: धौलपुर के सैपऊ हाल मुबई निवासी अनिकेत उर्फ लाला सिंह को गिरतार किया गया है। आरोपी संतोष व अनिकेत मुंबई से रैकी करने लाइट से जयपुर आए थे। वारदात के भरतपुर पहुंचे और फिर ट्रेन से मुंबई निकल गए।

हवाला का शक और लग गए पीछे

गिरतार आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उन्हें जौहरी बाजार स्थित रत्नासागर बिल्डिंग में बड़े स्तर पर हवाला कारोबार होने की सूचना थी। उन्होंने वारदात से पहले तीन-चार दिन तक रैकी की। उन्हें यह दिखा कि बिल्डिंग में कई लोग खाली बैग लेकर आते हैं और भरकर लौटते हैं। इस बिल्डिंग में जौहरियों के लिए लॉकर की सुविधा भी है। आरोपियों ने साजिश के तहत बिल्डिंग से भरे हुए बैग के साथ निकले व्यापारी का पीछा शुरू कर दिया और ट्रैफिक सिग्नल पर व्यापारी की कार का कांच तोड़कर बैग लूट लिया।

ऐसे पकड़े आरोपी

एएसआइ सूरजमल ने मामले की ततीश शुरू की। प्रताप नगर थाने के हेड कांस्टेबल अविनाश व अन्य पुलिसकर्मी सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए बस्सी में एक मकान तक पहुंचे, जहां से धर्मवीर उर्फ राहुल को पकड़ा गया। उसकी निशानदेही पर मुबई निवासी अनिकेत को मुबई से और राहुल चौधरी व अरविंद उर्फ नेता को भरतपुर के पास से गिरफ्तार किया गया। मामले में अभी गैंग सरगना मुबई निवासी संतोष सिंह चौहान और विशाल उर्फ बिस्सु की तलाश जारी है। आरोपी संतोष व विशाल के खिलाफ मुबई शहर, पुणे व सूरत में भी इसी तरह लूट के मामले दर्ज हैं। विशाल पकड़ा भी गया था, लेकिन संतोष अभी तक नहीं पकड़ा गया।

कर्ज चुकाने को वारदात

थानाधिकारी बलबीर सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी अरविंद मोबाइल ऐप के माध्यम से ऑनलाइन लूडो गेम खिलवाता था। शुरू में उसे 10-12 लाख रुपए का लाभ हुआ, लेकिन बाद में भारी घाटा हो गया और कर्ज लेना पड़ा। कर्ज चुकाने के लिए उसने मुबई निवासी गैंग सरगना संतोष के साथ मिलकर चोरी व लूट की वारदातें शुरू कीं। अरविंद, संतोष का ड्राइवर बनकर उसके साथ ही रहता था।

कीमती सामान ले गया सरगना

एडीसीपी आशाराम चौधरी ने बताया कि, लूट का अधिकांश माल गैंग के सरगना के पास है। सरगना अपने साथियों को बेवकूफ बनाकर कीमती सामान अपने साथ ले गया। घटना के संबंध में आदर्श नगर स्थित साकेत कॉलोनी निवासी रत्न व्यवसायी बृजमोहन गांधी ने 3 जून को थाना एसएमएस अस्पताल में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट के अनुसार, 5.30 ग्राम व 4 ग्राम पन्ने की दो अंगूठियां, 12 ग्राम हीरे की एक अंगूठी, 700 कैरेट पन्ने की दो माला, 1500 कैरेट रूबी मणियों के 9 पैकेट, 40,000 रुपए बैग में थे। लूट गए माल का अनुमानित मूल्य लगभग 75 लाख रुपए बताया गया।

Also Read
View All

अगली खबर