RPSC Fraud Applications: एक्स-आर्मी कैप्टन की अनिवार्यता भूले अभ्यर्थी, आयोग की सख्ती शुरू, आयोग ने अपात्रों पर कार्रवाई की दी चेतावनी, योग्यता नहीं फिर भी आवेदन, अब भुगतना होगा परिणाम – आयोग का अल्टीमेटम।
Deputy Commandant Vacancy: जयपुर। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा डिप्टी कमांडेंट (गृह रक्षा विभाग) भर्ती 2025 के तहत प्राप्त आवेदनों की रेंडम जांच में यह चौंकाने वाला तथ्य सामने आया है कि भारी संख्या में अपात्र अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। आयोग ने स्पष्ट किया है कि केवल एक्स-आर्मी कैप्टन (सेवानिवृत्त) अभ्यर्थी ही इस पद के लिए योग्य हैं, लेकिन फिर भी 10 हजार से अधिक आवेदनों में से अधिकांश इस अनिवार्य योग्यता को पूरा नहीं करते।
आयोग अब ऐसे अपात्र अभ्यर्थियों के विरुद्ध कानूनी और प्रशासनिक कार्यवाही करने की तैयारी में है। आयोग के सचिव के अनुसार, झूठी जानकारी देकर आवेदन करने वालों को भविष्य की सभी परीक्षाओं से डिबार किया जाएगा। साथ ही उनके विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता-2023 की धारा 217 के तहत कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
हालांकि, आयोग ने एक अंतिम अवसर देते हुए 13 मई से 28 मई 2025 तक अपात्र अभ्यर्थियों को आवेदन विड्रॉ करने का मौका दिया है। इसके लिए ऑनलाइन लिंक आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा। इससे पहले भी आयोग ने 25 अप्रैल से 9 मई तक आवेदन वापस लेने का मौका दिया था।
डिप्टी कमांडेंट भर्ती के लिए आयोग ने 18 मार्च 2025 को विज्ञापन जारी कर SC के लिए 2, ST के लिए 1 और OBC के लिए 1 पद आरक्षित किए थे। स्पष्ट निर्देश के बावजूद, अन्य वर्गों के हजारों अभ्यर्थियों ने अनधिकृत रूप से आवेदन कर दिया।
आयोग ने यह भी निर्देशित किया है कि योग्य अभ्यर्थी, जो सेना से कैप्टन पद से सेवानिवृत्त हैं, वे अपने सेवानिवृत्ति प्रमाण-पत्र ऑनलाइन अपलोड करें। यदि ऐसा नहीं किया गया, तो उनके विरुद्ध भी अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।