Free Electricity Scheme : राजस्थान के 36 लाख उपभोक्ताओं को 17 हजार रुपए की सब्सिडी नहीं मिलेगी। अभी संशय की स्थिति बनी हुई है कि यह लाभ उपभोक्ताओं को कैसे मिलेगा?
Free Electricity Scheme : राजस्थान सरकार की मुफ्त बिजली योजना में प्रदेश के करीब 36 लाख घरेलू उपभोक्ता रजिस्टर्ड नहीं हैं। इन उपभोक्ताओं को 150 यूनिट फ्री बिजली योजना का लाभ नहीं मिलेगा। हालांकि, सरकार ने इन्हें पीएम सूर्यघर योजना में सोलर पैनल लगाने पर 15 पैसे यूनिट छूट देने का झुनझुना जरूर पकड़ाया है। इसमें भी अभी संशय की स्थिति बनी हुई है कि यह लाभ उपभोक्ता को कैसे मिलेगा?
दरअसल, पीएम सूर्यघर योजना से जुड़ने वाले उपभोक्ताओं के स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं। प्रीपेड मीटर से जुड़ने पर डिस्कॉम्स उपभोक्ता को 15 पैसे प्रति यूनिट पहले से छूट दे रहा है। ऊर्जा विभाग ने मुफ्त बिजली की गाइडलाइन में ऐसे उपभोक्ताओं को पन्द्रह पैसे यूनिट की छूट भी प्रस्तावित की है। सवाल यह है कि इन्हें पन्द्रह-पन्द्रह पैसे की दो अलग-अलग छूट मिलेगी या फिर पुरानी छूट को ही इसमें समाहित किया जाएगा।
सोलर क्षमता - केन्द्र सब्सिडी - राज्य सहयोग - कुल पैसा बचेगा
1.1 किलोवाट - 33,000 - 17,000 - 50,000
2 किलोवाट - 60,000 - 17,000 - 77,000
3 किलोवाट - 78,000 - 17,000 - 95,000
4 किलोवाट - 78,000 - 17,000 - 95,000
5 किलोवाट - 78,000 - 17,000 - 95,000
(इसमें 1.04 करोड़ पंजीकृत उपभोक्ता शामिल हैं)
1- जो उपभोक्ता मुफ्त बिजली योजना में रजिस्टर्ड नहीं है, क्या भविष्य में मौजूदा व नए कनेक्शनधारी भी इसमें जोड़ेंगे या नहीं? इसमें उन लोगों का क्या दोष, जिन्होंने नया मकान खरीदा या बनाया है।
2- जिन लोगों ने सोलर पैनल लगाया हुआ है, क्या उन्हें भी अतिरिक्त सब्सिडी (17 हजार रुपए) का लाभ मिलेगा?
3- जिन बहुमंजिला इमारत में सिंगल कनेक्शन है। उसी कनेक्शन से सभी फ्लैटधारकों को बिजली सप्लाई की जा रही है। इन फ्लैटधारकों को किस तरह इसका लाभ मिलेगा।