जयपुर

गजेंद्र वर्मा का नया एलबम ‘गुड वाइब्स ओनली’ लॉन्च, दो ऑडियो ट्रैक रीलीज

गजेंद्र वर्मा ने 'गुड वाइब्स ओनली - टूर' की भी घोषणा की, जो नवंबर 2024 से फरवरी 2025 तक चलेगा। इस टूर के अंतर्गत वे जयपुर, मुंबई, पुणे, हैदराबाद, दिल्ली एनसीआर, बैंगलोर, गोवा, इंदौर, रायपुर और लखनऊ जैसे 10 शहरों में परफॉर्म करेंगे।

less than 1 minute read
Sep 24, 2024

जयपुर। पॉपस्टार गजेंद्र वर्मा ने एलबम ‘गुडवाइब्सओनली’ की घोषणा की है। साथ ही देश के 10 शहरों में टूर का ऐलान किया है। इस एलबम के पहले दो ऑडियो ट्रैक भी रिलीज़ कर दिए गए हैं। गजेंद्र वर्मा ने दो साल के अंतराल के बाद इस एलबम के साथ वापसी की है। यह एलबम पॉप, आरएंडबी, फंक और सिंथ वेव का खूबसूरत मिश्रण पेश करता है, जिसमें आधुनिक और पुरानी धुनों का अनोखा संगम है।

वर्मा ने इससे पहले "इम्प्टिनेस-तूने मेरे जाना", "तेरा घाटा", "मन मेरा", और "इक कहानी" जैसे हिट गाने दिए हैं, जिन्होंने 3 बिलियन से अधिक व्यूज और स्ट्रीम्स हासिल किए हैं। उनका नया एलबम 'गुड वाइब्स ओनली' उनके संगीत में हुई कलात्मक प्रगति का प्रतीक है, जिसमें जोशीले रिदम्स और दिल को छू लेने वाले बोल शामिल हैं।

प्री-रिलीज़ ऑडियो लिसनिंग सेशन में एलबम की घोषणा की गई, जिसमें बताया कि एलबम के छह म्यूजिक वीडियो होंगे, जो जल्द रिलीज़ किए जाएंगे। अभी दो ऑडियो ट्रैक 'एन्ना याद' और 'उड़न तश्तरी' रीलीज किए गए हैं। एलबम DroomMusic के सहयोग से जारी किया गया है।

गजेंद्र वर्मा ने कहा कि मैं 'गुड वाइब्स ओनली एलबम के साथ वापसी करते हुए बेहद उत्साहित हूं। यह एल्बम मेरे दिल के करीब है, जिसमें पॉप, आरएंडबी, फंक और सिंथ वेव के तत्वों का सुंदर मिश्रण है। साथ ही गजेंद्र वर्मा ने 'गुड वाइब्स ओनली - टूर' की भी घोषणा की, जो नवंबर 2024 से फरवरी 2025 तक चलेगा। इस टूर के अंतर्गत वे मुंबई, पुणे, हैदराबाद, दिल्ली एनसीआर, बैंगलोर, गोवा, जयपुर, इंदौर, रायपुर और लखनऊ जैसे 10 शहरों में परफॉर्म करेंगे।

गजेंद्र ने कहा, “मैं इस टूर के लिए भी बेहद उत्साहित हूं, जहां मैं नवंबर से फरवरी तक 10+ शहरों में लाइव परफॉर्म करूंगा। यह एक म्यूजिकल जॉयराइड होगी!”

Published on:
24 Sept 2024 10:40 pm
Also Read
View All

अगली खबर