- शाहजहांपुर व नीमराना थाना क्षेत्र में मोबाइल टावर में आग लगाने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार - आरोपियों ने अपना वर्चस्व कायम रखने के लिए टावरों में लगाई थी आग
कोटपूतली-बहरोड़. नीमराना थाना पुलिस ने मोबाइल टावरों में आग लगाने वाली खतरनाक गैंग का पर्दाफाश कर तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने संगठित साजिश के तहत बेलनी फौलादपुर थाना शाहजहाँपुर व रुडवाल थाना नीमराना में स्थित मोबाइल टावरों को निशाना बनाया था।
ऐसे रची साजिश
गैंग के मुख्य आरोपी दिलीप शेखावत और राकेश देवा थाईलैंड में हैं। उन्होंने अपने गिरोह के सदस्यों को टावर जलाने का टास्क दिया था। 9 और 28 फरवरी की रात इन अपराधियों ने रिलायंस जियो के मोबाइल टावर के लॉक तोड़े और ज्वलनशील केमिकल से आग लगा दी। इसके चलते टावर में लगे संचार उपकरण जलकर राख हो गए और क्षेत्र में नेटवर्क सेवाएं पूरी तरह ठप हो गईं।
तीन आरोपी गिरफ्त में, फरार अपराधियों की तलाश जारी
गैंग का भंडाफोड़ करने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक दुष्यंत राजन के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शालिनी राज और वृताधिकारी सचिन शर्मा की देखरेख में नीमराना थानाधिकारी राजेश मीणा के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम बनाई गई। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जितेन्द्र सैनी पुत्र हनुमान सहाय सैनी (33वर्ष) निवासी प्लाट नं. 31 श्याम नगर बेनाड रोड,थाना करधनी जयपुर, विक्रम कुमार शर्मा पुत्र ओमप्रकाश चौटिया (40वर्ष) निवासी प्लाट नं. 06 श्याम बिहार कालोनी नाडीका फाटक थाना मुरलीपुरा जयपुर और कृष्ण कुमार पुत्र दीपचंद यादव (39वर्ष ) निवासी दुघेडा थाना नीमराना को गिरफ्तार कर आरोपियों पर विभिन्न गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
ये था मकसद
पुलिस जांच में सामने आया है कि अपराधियों ने अपने वर्चस्व और दबदबे को बनाए रखने के लिए इस वारदात को अंजाम दिया। गैंग के फरार आरोपियों को पकडऩे के लिए पुलिस टीमों द्वारा तलाशी अभियान जारी है।