Jaipur To Kashi: एयरपोर्ट प्रबंधन के अनुसार एयर इंडिया एक्सप्रेस 1 जून से जयपुर से वाराणसी के लिए सीधी हवाई सेवा शुरू कर रही है।
Kashi Vishwanath Temple: जयपुर। काशी विश्वनाथ मंदिर की यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। एयर इंडिया एक्सप्रेस ने जयपुर से वाराणसी के बीच सीधी उड़ान सेवा शुरू करने की घोषणा की है, जो 1 जून 2025 से नियमित रूप से संचालित की जाएगी। इस नई उड़ान सेवा से धार्मिक यात्राओं के साथ-साथ पर्यटन और व्यापारिक गतिविधियों को भी बड़ा बढ़ावा मिलेगा।
एयरपोर्ट प्रशासन के अनुसार, यह सीधी उड़ान सेवा प्रतिदिन उपलब्ध रहेगी। वाराणसी से यह फ्लाइट दोपहर 3:50 बजे रवाना होकर शाम 5:30 बजे जयपुर पहुंचेगी। इसके बाद जयपुर से यह फ्लाइट शाम 6 बजे उड़ान भरकर रात 7:40 बजे वाराणसी पहुंचेगी। खास बात यह है कि यही विमान वाराणसी से आगे काठमांडू के लिए भी उड़ान भरेगा, जिससे अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को भी सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी।
जयपुर और वाराणसी दोनों ही शहर सांस्कृतिक और धार्मिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। नई उड़ान सेवा से यात्रियों को समय की बचत होगी और उन्हें रेल या सड़क मार्ग के लंबे सफर से मुक्ति मिलेगी। इससे विशेष रूप से बुजुर्ग श्रद्धालुओं और परिवारों को बड़ी सुविधा मिलेगी।
एयर इंडिया एक्सप्रेस की यह पहल ना केवल आवागमन को आसान बनाएगी बल्कि पर्यटन, धार्मिक यात्राओं और क्षेत्रीय विकास को भी एक नई दिशा देगी।