जयपुर

Gold-Silver Price : सोना-चांदी फिर पहुंचे नई ऊंचाई पर, सिर्फ इस फैसले ने किया बड़ा असर

Gold-Silver Price : राजस्थान में सोना-चांदी फिर नई ऊंचाई पर पहुंच गए हैं। जयपुर में सोने चांदी के नए रेट क्या है? जानें।

less than 1 minute read

Gold-Silver Price : डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ बढ़ोतरी को 90 दिन रोकने के आदेश के बाद सोने-चांदी फिर नई ऊंचाई पर पहुंच गए। स्थानीय सर्राफा बाजार में गुरुवार को चांदी 3300 रुपए की छलांग लगाकर 95,500 रुपए प्रति किलो रही। शुद्ध सोना 2700 रुपए बढ़कर 94,000 रुपए प्रति दस ग्राम रहा। उधर जेवराती सोना 2600 रुपए उछलकर 87,700 रुपए प्रति दस ग्राम रहा।

11 अप्रेल को सोने चांदी का रेट जानें

11 अप्रेल को जयपुर में 24 कैरेट सोने (गोल्ड) का रेट 90,590 रुपए प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट का 83,050 रुपए है। वहीं जयपुर में 100 ग्राम चांदी का रेट 9300 रुपए और एक किलोग्राम चांदी का रेट का 93000 रुपए है।

तेजी का कारण

जयपुर सर्राफा ट्रेडर्स कमेटी के अध्यक्ष कैलाश मित्तल ने बताया कि टैरिफ के 90 दिन स्थगित होने से बाजार में तेजी लौटी है। निवेशक फिर से सर्राफा बाजार में खरीदारी करने लगे हैं।

तकरीबन 5500 रुपए की तेजी आई

कैलाश मित्तल ने आगे बताया कि घरेलू फ्यूचर्स मार्केट यानी एमसीएक्स पर गुरुवार को सोना 92,400 रुपए के नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया। सोने की कीमतों में 7 अप्रेल के निचले स्तर से तकरीबन 5500 रुपए की तेजी आई है। 7 अप्रेल को यह 86,710 रुपए तक नीचे चली गई थी। सोना ग्लोबल मार्केट में 3,100 डॉलर प्रति औंस के ऊपर है।

Updated on:
11 Apr 2025 11:14 am
Published on:
11 Apr 2025 11:13 am
Also Read
View All

अगली खबर