Dam Water Level Bisalpur: बीसलपुर बांध अब तक सात बार लबालब हुए हैं और सातों बार ही बांध के गेट खोले गए हैं। बांध के गेट छह बार अगस्त में और एक बार सितम्बर में खोले गए हैं। लेकिन इस बार अच्छी बारिश होने से बांध में जुलाई के पहले पखवाड़े में काफी पानी आ गया है।
Bisalpur Dam: जयपुर। जयपुर, अजमेर व टोंक जिले की जीवनरेखा कहे जाने वाले बीसलपुर बांध को लेकर शुक्रवार देर रात को अच्छी खबर आई है। लगातार पानी की आवक जारी रहने के कारण बांध का गेज शुक्रवार रात्रि 11.30 बजे तक 314.42 आरएल मीटर तक जा पहुंचा। ऐसेे में अब केवल 1. 08 आरएल मीटर ही बांध में पानी आने पर गेट खोल दिए जाएंगे। इधर बांध प्रशासन भी गेट खोलने से पूर्व की तैयारियों के लिए अलर्ट हो गया है।
आपको बता दें कि बीसलपुर बांध की कुल भराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर है। बांध में रोजाना पानी की आवक तेज गति से हो रही है। शुक्रवार की ही बात की जाए तो एक ही दिन में 10 सेमी पानी आ गया। शुक्रवार सुबह बजे बांध का गेज 314. 32 आरएल मीटर था,वहीं देर रात 11.30 बजे तक बांध का गेज 314.42 आरएल मीटर को छु गया। इधर त्रिवेणी भी 2. 90 मीटर गेज के साथ बह रही है।
बांध में इस समय कुल भराव क्षमता का अस्सी फीसदी से अधिक पानी है। इधर राजस्थान में कई जिलों में शुक्रवार व शनिवार को भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया हुआ है। इसका असर भी बीसलपुर बांध पर पड़ेगा। क्षेत्र में एकाध भारी बारिश होते ही बांध के भरने की उम्मीदें तेज हो जाएंगी। बांध में शुक्रवार देर रात तक 80. 58 प्रतिशत पानी आ गया था।
बीसलपुर बांध अब तक सात बार लबालब हुए हैं और सातों बार ही बांध के गेट खोले गए हैं। बांध के गेट छह बार अगस्त में और एक बार सितम्बर में खोले गए हैं। लेकिन इस बार अच्छी बारिश होने से बांध में जुलाई के पहले पखवाड़े में काफी पानी आ गया है। त्रिवेणी भी आठ मीटर से अधिक गेज से बही थी। इस बार बांध केगेट जुलाई में खुलने की संभावनाएं जताई जा रही हैं।