Saras Dairy Booth : सरस डेयरी आज छह नए प्रोडक्ट लॉन्च करेगी। बूथों पर अब गाय का दूध भी मिलेगा। साथ ही पुदीना-तड़का छाछ और शुगर फ्री आइसक्रीम का भी लुत्फ उठा सकेंगे।
Saras Dairy Booth : सरस डेयरी उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर है। अब उन्हें सरस छाछ दो नए लेवर में मिलेगी, जिसमें पुदीना का भी स्वाद मिलेगा। उपभोक्ता शुगर फ्री आइसक्रीम भी खरीद पाएंगे। ये प्रोडक्ट सोमवार को लॉन्च होंगे। इसके बाद डेयरी बूथों पर उपलब्ध करवाए जाएंगे।
जयपुर डेयरी के एमडी मनीष फौजदार ने बताया कि उपभोक्ता को 250-250 एमएल का तड़का छाछ व पुदीना छाछ का पैकेट 15 रुपए में, गाय के दूध का आधा लीटर का पैकेट 28 रुपए व एक लीटर का पैकेट 56 रुपए में मिलेगा। उपभोक्ता स्ट्रॉबरी, अमरीकन नट्स, वनीला (शुगर फ्री) लेवर आइसक्रीम के 90-90 एमएल के पैक 25-25 रुपए में खरीद सकेंगे।
यह भी पढ़ें -
इसमें बतौर मुख्य अतिथि पशुपालन व डेयरी मंत्री जोराराम कुमावत व विशिष्ट अतिथि गोपालन, डेयरी व पशुपालन राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेडम उपस्थित होंगे।
यह भी पढ़ें -