9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan News : कुल्हड़ वाला कूलर सुनकर रह जाएंगे दंग, कम कीमत में देता है कूलर से भी ठंडी हवा

Kulhad Cooler : दौसा में पॉलिटेक्निक कॉलेज में छात्रों का नवाचार। कुल्हड़ वाला कूलर सुनकर दंग रह जाएंगे। कम कीमत में देता है कूलर से भी ठंडी हवा।

less than 1 minute read
Google source verification
Rajasthan Dausa You Surprised to hear about Kulhad Cooler it gives cooler air than cooler at a Lower Price

कुल्हड़ वाला कूलर सुनकर रह जाएंगे दंग

Kulhad Cooler : कमाल। दौसा में पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्रों का नवाचार। कुल्हड़ वाला कूलर। जिसने भी सुना या देखा वो दंग रह गया। साथ ही इस नवाचार के लिए पॉलिटेक्निक के छात्रों की जमकर तारीफ कर रहे हैं। मिट्टी की सौंधी खुशबू के साथ कूलर से ठंडी हवा आए तो गर्मी में परेशान व्यक्ति का चेहरा ताजगी से खिल जाएगा। कुछ इसी तरह का अनुभव लोगों को कराने के लिए दौसा के राजेश पायलट राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय के तृतीय वर्ष (विद्युत शाखा) के छात्रों ने ‘मिट्टी के कुल्हड़ से कूलर’ बनाया है। इसकी लागत बहुत ही कम है। यानि की कुल्हड़ वाला कूलर सोने पर सुहागा साबित हुआ।

कुल्हड़ से हवा और अधिक होती है ठंडी

प्राचार्य अशोक कुमार शर्मा व विभागाध्यक्ष सुनील जांगिड़ के निर्देशन में छात्रों ने कूलर में घास के साथ मिट्टी से बने कुल्हड़ का इस्तेमाल हवा को और अधिक ठंडा करने के लिए किया है। कुल्हड़ व घास पर जब पानी गिरता है तो हवा खुशबूदार होने के साथ अधिक शीतल हो जाती है।

यह भी पढ़ें -

राजस्थान सरकार की सख्ती, अब कॉलोनियों में 500 वर्गमीटर से छोटे भूखंड पर नहीं बन सकेंगे फ्लैट्स

‘वेस्ट से बेस्ट’ थीम पर बनाया कूलर

प्रोजेक्ट इंचार्ज हनी कुमार मौर्य ने बताया कि छात्रों ने ‘वेस्ट से बेस्ट’ थीम पर कार्य किया और कूलर का निर्माण किया है। इससे पानी की खपत भी कम हुई है। इसका निर्माण छात्र राज शर्मा, मोहनलाल मीणा, अरविंद पटेल, विक्रम खान योगी, तन्मय जांगिड़ के समूह ने किया है।

यह भी पढ़ें -

Video : 1 जुलाई होने जा रहे हैं 5 बड़े बदलाव, जानें