जयपुर

बल्ले-बल्ले : जिसने भी आवेदन किया, सभी का ही हो गया चयन

आवेदन करने वाले कम हो और सीटें ज्यादा हो तो आपका चयन हो जाता है। कुछ इसी तरह यहां पर हुआ है। जिसने भी आवेदन किया,उन सभी का चयन हो गया। कोई भी निराश नहीं हुआ है।

less than 1 minute read
Oct 08, 2024

जयपुर। हज कमेटी ऑफ इण्डिया, मुम्बई को आवंटित सीटों में से राज्य को मुस्लिम आबादी के अनुपात में कुल 4392 सीटें आवंटित की गई है। राज्य से हज 2025 के लिए कुल 3802 आवेदन पत्र प्राप्त हुए। राज्य के सभी आवेदकों का चयन कर लिया गया है एवं सभी आवेदकों को हज के लिए चयन संबंधित सूचना उनके मोबाईल नम्बर पर मैसेज द्वारा भिजवा दी गई है।
राजस्थान राज्य हज कमेटी के अधिशाषी अधिकारी अबु सुफियान चौहान ने बताया कि हज 2025 के लिए सभी चयनित हज यत्रियों को प्रति हज यात्री 1,30,300 रुपए की राशि 08 से 21 अक्टूबर तक जमा करानी है।


इस राशि का भुगतान हज कमेटी आफ इण्डिया, मुम्बई की वेबसाइट  https://hajcommittee.gov.in पर क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैकिंग एवं यू.पी.आई. द्वारा अथवा हज कमेटी ऑफ इण्डिया, मुम्बई के SBI/UBI रजिस्टर्ड बैंक खाते में जमा किये जाने है। हज कमेटी ऑफ इण्डिया की वेबसाइट पर कंवर नम्बर के आधार पर बैंक रेफरेन्स नम्बर दिए गए हैं।

सभी चयनित हज यात्रियों को 23 अक्टूबर 2024 तक निम्नांकित दस्तावेज कार्यालय हज हाउस रामगढ़ मोड करबला जयपुर को जमा किया जाना आवश्यक है।

1-हज आवेदन पत्र मय संबंधित दस्तावेज पासपोर्ट, आधार कार्ड, पैनकार्ड, बैंक की पासबुक/कन्सीलेशन चैक आदि की फोटोप्रति स्वयं प्रमाणित

2-डिक्लेरेशन एवं अंडरटेकिंग प्रमाण पत्र

3-पे-इन-स्लिप / ऑनलाइन रिसिप्ट

4-नवीन फार्म में मेडिकल सर्टिफिकेट

5-स्वयं द्वारा हस्ताक्षरित पासपोर्ट डेकलेरेशन फॉर्म

6-दो पासपोर्ट साइज फोटो वाइट बैकग्राउण्ड

    Updated on:
    08 Oct 2024 09:54 am
    Published on:
    08 Oct 2024 09:51 am
    Also Read
    View All

    अगली खबर