जयपुर

Good News : राजस्थान सरकार अगले माह किसानों को देगी कई तोहफे, जानें किसानों को क्या-क्या फायदा मिलेगा

farmers welfare schemes: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा राज्य सरकार के कार्यकाल का एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर प्रदेश के किसानों को कई बड़ी सौगातें देने जा रहे हैं।

less than 1 minute read
Nov 06, 2024

जयपुर। अगला माह किसानों के लिए बहुत फायदेमंद होने वाला है। राजस्थान में भजनलाल सरकार का एक साल पूरा होगा। इस अवसर पर सरकार ने निर्णय किया है कि किसानों को करीब दस तोहफे दिए जाएं, ताकि कृषि प्रदान प्रदेश और उन्नत हो सके।

ये मिलेंगे दस प्रमुख सौगातें

1- राजस्थान एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन के अंतर्गत 5 हजार 500 फार्म पौण्ड के लिए किसानों के खातों में सहायता राशि डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित की जाएगी।

2- दो हजार किलोमीटर पाइपलाइन, 5 हजार किसानों को तारबंदी के लिए सहायता।

3-नहरी क्षेत्र में 500 डिग्गियों, एक हजार किसानों को कृषि उपकरण सहायता और 2 हजार वर्मी कम्पोस्ट इकाइयों के लिए अनुदान सहायता।

4-गोवर्धन जैविक उर्वरक योजना के अंतर्गत 3 हजार किसानों को गोवंश से जैविक खाद उत्पादन के लिए सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी।

5-नमो ड्रोन दीदी योजना में 50 क्लस्टर्स विकसित किए जाएंगे। मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि की दूसरी किस्त भी किसानों को जारी की जाएगी।

6-कुसुम योजना के माध्यम से सोलर पम्प की स्थापना के लिए 15 हजार किसानों को लाभान्वित किया जाएगा।

7-राजस्थान में ड्रिप इरिगेशन ही सिंचाई के लिए एक दीर्घकालिक समाधान है। सरकार द्वारा 15 हजार किसानों को ड्रिप इरिगेशन के लिए वित्तीय सहायता डीबीटी के माध्यम से दी जाएगी।

8-एक हजार लाभार्थियों को कृषि एवं अकृषि ऋण ब्याज अनुदान पर प्रदान किए जाएंगे।

9- पशुपालकों को गोपाल क्रेडिट कार्ड वितरण के साथ-साथ एक हजार नए डेयरी बूथों का आवंटन किया जाएगा।

10-दो सौ नए बल्क मिल्क कूलर्स की स्थापना और एक हजार नए दूध संकलन केन्द्रों का उद्घाटन भी किया जाएगा।

Updated on:
06 Nov 2024 12:46 pm
Published on:
06 Nov 2024 11:11 am
Also Read
View All

अगली खबर