
जयपुर। यदि आपको राशन का गेहूं मिलता है तो आपको लिए खुशखबरी है। अब आपको भी 450 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर दिया जाएगा। इसकी प्रक्रिया आज से ही शुरू हो रही है। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग की ओर से सभी राशन का गेहूं प्राप्त करने वाले परिवारों अर्थात एनएफएसए के लाभान्वितों को 450 रुपए में एलपीजी सिलेण्डर उपलब्ध कराया जाएगा।
आज से शुरू हो रही सीडिंग प्रक्रिया
राशन का गेहूं लेने वाले परिवार अर्थात राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के लाभार्थी परिवार अपनी एलपीजी आईडी को राशनकार्ड/आधार कार्ड से उचित मूल्य दुकान के माध्यम से सीडिंग करवाना होगा। यह प्रक्रिया आज से यानी पांच नवम्बर से शुरू हो गई है। जो आगामी 30 नवम्बर तक जारी रहेगी।
इनको भी दी जाएगी सुविधा
ऐसे राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा परिवार या उनके सदस्य जिनके आधार कार्डों की सीडिंग नहीं हुई है उनको भी राहत प्रदान करते हुए उचित मूल्य दुकान स्तर से ही पोस मशीन के माध्यम से आधार नम्बर सीडिंग का प्रावधान किया गया है। जिनके आधार कार्डों की सीडिंग नहीं हो रखी है वह समस्त लाभार्थी आधार कार्ड नम्बर की सीडिंग करवाना होगा। छूटे हुए लाभार्थियों की ई-केवाईसी भी उचित मूल्य दुकानदार द्वारा पोस मशीन से की जाएगी।
Updated on:
05 Nov 2024 10:16 am
Published on:
05 Nov 2024 10:01 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
