जयपुर

MahaKumbh 2025: महाकुंभ में जाने वाले यात्रियों के लिए Good News, महज 2 घंटे में जयपुर से पहुंचे प्रयागराज

Prayagraj Mahakumbh 2025: यह फ्लाइट रोजाना जयपुर से प्रयागराज और प्रयागराज से जयपुर के लिए उड़ान भरेगी।

less than 1 minute read
Jan 27, 2025
file photo

जयपुर। राजस्थान से महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए स्पाइस जेट ने एक और फ्लाइट शुरू करने का फैसला किया है। यह फ्लाइट रोजाना जयपुर से प्रयागराज और प्रयागराज से जयपुर के लिए उड़ान भरेगी।

2 घंटे में होगा सफर

महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए स्‍पाइसजेट एयरलाइंस और एलाइंस एयरलाइंस द्वारा जयपुर से प्रयागराज के लिए सीधी फ्लाइट का संचालन करने का फैसला किया है। यह फ्लाइट 11 फरवरी से उड़ान भरना शुरू होगी।
फ्लाइट संख्या SG - 2965 11 फरवरी से 28 फरवरी तक संचालित होगी। जो रोजाना शाम 5 बजकर 5 मिनट पर जयपुर से प्रयागराज के लिए रवाना होगी। यह फ्लाइट लगभग 7 बजे प्रयागराज पहुंच जाएगी। यात्री केवल 2 घंटे में अपना सफर तय कर सकेंगे।

1 घंटे 45 म‍िनट में प्रयागराज से जयपुर

इसी तरह रोजाना प्रयागराज से फ्लाइट संख्‍या SG - 2966 11 फरवरी से 28 फरवरी तक संचालित की जाएगी। जो कि रोजाना 7 बजकर 25 मिनट पर प्रयागराज से रवाना होगी। रात को 9 बजकर 10 म‍िनट पर जयपुर पहुंच जाएगी। इस फ्लाइट से यात्री 1 घंटे 45 मिनट में प्रयागराज से जयपुर पहुंच सकेंगे।

अभी सिर्फ जयपुर से प्रयागराज के लिए दो फ्लाइट

बता दें कि इस फ्लाइट के संचालित होने से महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं को राहत म‍िलेगी। अभी फिलहाल जयपुर से प्रयागराज के लिए दो फ्लाइट संचालित की जा रही है। जिसमें स्पाइसजेट एयरलाइंस की एक फ्लाइट डेली जयपुर से प्रयागराज और प्रयागराज से जयपुर के लिए चल रही है। वहीं एलाइंस एयरलाइंस की फ्लाइट साप्ताहिक है।

Updated on:
27 Jan 2025 01:13 pm
Published on:
27 Jan 2025 01:06 pm
Also Read
View All

अगली खबर